KNEWS DESK – भारत को ऑपरेशन सिंदूर के तहत एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कंधार IC-814 विमान अपहरण कांड के मास्टरमाइंड और कुख्यात आतंकी रऊफ अजहर के मारे जाने की खबर है। बुधवार को रऊफ अजहर पाकिस्तान में मारे गए आतंकियों के जनाजे में नमाज अदा करते नजर आया था, लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक, वह एक हमले में मारा गया है।
रऊफ की मौत: आतंक पर भारत का सीधा प्रहार
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने साफ कर दिया था कि आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा जाएगा। रऊफ अजहर की मौत इसी नीति की पुष्टि करती है। इससे पहले भी भारत उरी और पुलवामा हमलों के बाद सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर चुका है। अब ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने फिर दिखा दिया है कि वो आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा।
मसूद अजहर पर भी खतरे के बादल
रऊफ अजहर की मौत के बाद अब मसूद अजहर को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। खबरें हैं कि वह भी ऑपरेशन सिंदूर में गंभीर रूप से घायल हुआ था। हालांकि कल उसे बहावलपुर में जनाजे की नमाज अदा करते देखा गया था। मगर उसके बाद से उसकी कोई स्पष्ट झलक नहीं मिली है।
https://x.com/MuqeetMehar9/status/192001724231963901
भारतीय हमले में मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य पहले ही मारे जा चुके हैं। पाकिस्तान के बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर एयर स्ट्राइक के बाद संगठन को गहरा नुकसान हुआ है।
ऑपरेशन सिंदूर का असर
7 मई को लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान और POK में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को भारतीय सशस्त्र बलों ने तबाह कर दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार्रवाई में करीब 100 आतंकवादी मारे गए। इसके अलावा ड्रोन हमलों में पाकिस्तान के कई शहरों में एयर डिफेंस सिस्टम को भी भारी नुकसान पहुंचा।