KNEWS DESK, इटली के पत्रकार ने PM मेलोनी की हाइट का मजाक उड़ाया था जिसके चलते पत्रकार पर कोर्ट ने 4.5 का लाख का जुर्माना लगाया|
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का मजाक उड़ाना एक पत्रकार को भारी पड़ गया है| देश की एक महिला प्रधानमंत्री का मजाक उड़ाने के लिए कोर्ट ने पत्रकार को भारी भरकम जुर्माना लगाया है| वहीं मिलान की एक अदालत ने पत्रकार को सोशल मीडिया पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का मजाक उड़ाने के लिए 5000 यूरो का हर्जाना देने का आदेश दिया है| भारतीय रुपये में यह राशि 457119 होगी| वहीं तीन साल पहले सोशल मीडिया पर दोनों के बीच हुए विवाद के बाद मेलोनी ने पत्रकार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी| इसके अलावा आपको बता दें कि पत्रकार गिउलिया कॉर्टेस को अक्टूबर 2021 में एक्स (ट्विटर) पर मेलोनी की लंबाई के बारे में मजाक उड़ाने के लिए 1,200 यूरो का निलंबित जुर्माना भी लगाया गया था| कोर्ट ने इसे “बॉडी शेमिंग” का रूप देते हुए सजा की घोषणा की| वहीं कोर्ट के फैसले पर कोर्टेस ने गुरुवार को एक्स पर लिखा, ‘इटली की सरकार को अभिव्यक्ति की आजादी और पत्रकारिता की असहमति से गंभीर समस्या है|’