इजरायली सेना का बड़ा दावा, “दो हिस्सों में बांट दिया गाजा पट्टी को”

KNEWS DESK- इजरायल-हमास के बीच जारी जंग खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। इजरायल लगातार गाजा हमला कर रहा है जिसमें अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। इसी बीच इजरायली सेना ने बड़ा दावा किया है। आपको बता दें कि उसने गाजा शहर को पूरी तरह से घेर लिया है, जिसके बाद उन्होंने गाजा पट्टी को दो हिस्सों में बांट दिया है।

इजरायली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने रविवार (5 नवंबर) को संवाददाताओं से कहा कि आज गाजा नॉर्थ गाजा और साउथ गाजा में बंट चुका है। इजरायल ने इसे युद्ध में जरूरी स्टेज बताया। इजरायली मीडिया के मुताबिक ये दावा किया जा रहा है कि अगले 48 घंटों के भीतर इजरायली सैनिकों के गाजा शहर में प्रवेश करने की उम्मीद है। वहीं बीती रात नॉर्थ गाजा में जोरदार धमाके भी देखे गए।

आपको बता दें कि कल युद्ध की शुरुआत के बाद से गाजा में तीसरी बार कनेक्टिविटी पूरी तरह बंद है। इसकी वजह से इजरायली सैन्य आक्रमण के नए चरण के बारे में जानकारी देना मुश्किल हो गया है। पहला गाजा आउटेज 36 घंटे तक चला और दूसरा कुछ घंटों तक चला।

हालांकि, इस दौरान इजरायल की तरफ से गाजा पट्टी पर बमबारी रुकने का नाम नहीं ले रही है। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि रविवार (5 नवंबर) को  इजरायली फाइटर जेट ने दो सेंट्रल गाजा शरणार्थी शिविरों पर हमला किया, जिसमें कम से कम 53 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए।

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रविवार को कब्जे वाले वेस्ट बैंक, इराक और साइप्रस का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गाजा में नागरिकों की सहायता करने की अपील की। वहीं अमेरिकी सैनिकों पर ईरान समर्थित समूहों के हमलों को रोकने पर ध्यान केंद्रित किया। एंटनी ब्लिंकन ने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की, उन्होंने गाजा में इजरायली नरसंहार की निंदा की।

About Post Author