बांग्लादेश की स्थिति के पीछे अमेरिका का हाथ? शेख हसीना के बेटे ने किया इशारा

KNEWS DESK- बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा के बीच शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हो गया। शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद ने अपनी मां को सत्ता से हटाए जाने के पीछे बाहरी शक्तियों का हाथ होने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश में जो स्थिति बनी है, उसके पीछे अमेरिकी गेमप्लान हो सकता है। उन्होंने इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ होने की भी आशंका जताई है।

सजीब वाजेद ने कहा कि मैं बता तो नहीं सकता कि ये किसने किया है लेकिन हमारा संदेह है कि इसके पीछे पाकिस्तान या अमेरिका हो सकते हैं…उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तो ऐसा करेगा ही क्योंकि वो नहीं चाहता कि बांग्लादेश में मजबूत सरकार बने। वो पूरब की तरफ से भारत को परेशान करना चाहता है। साथ ही अमेरिका भी मजबूत सरकार नहीं चाहता, वो बांग्लादेश में कमजोर सरकार चाहता है। वो ऐसी सरकार चाहता है जिसे नियंत्रित कर सके और वो शेख हसीना को नियंत्रित नहीं कर पाए।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बांग्लादेश के ऐसे हालातों पर जाने- माने विश्लेषक भी ऐसा मान रहे हैं कि इसके पीछे कोई बाहरी शक्ति है। जाने- माने विश्लेषक ने एक लेख में लिखा कि जिसमें उन्होंने कयास लगाए हैं कि बांग्लादेश की स्थिति के पीछे अमेरिका का हाथ हो सकता है।

अंतरिम सरकार के गठन की घोषणा का अमेरिका ने किया स्वागत

शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेशी सेना के प्रमुख जनरल वकार- उज- जमान ने घोषणा की कि बांग्लादेश में एक अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा। इस घोषणा का स्वागत करते हुए अमेरिका ने कहा कि कोई भी बदलाव लोकतांत्रिक मूल्यों और कानून के शासन पर आधारित होना चाहिए।

अमेरिका ने ये भी कहा कि वो एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया देखना चाहता है जिसमें बांग्लादेश के लोग अपनी सरकार खुद चुने। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि हम देख रहे हैं कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पद से इस्तीफा दे दिया है और बांग्लादेश से चली गई हैं। हम स्थिति पर सावधानी से नजर बनाए हुए हैं। अमेरिका बांग्लादेश के लोगों के साथ खड़ा है।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर-सिवनी-बालाघाट मार्ग पर यात्रा कर अतिवृष्टि से उपजे हालात का लिया जायजा

About Post Author