गाजा पट्टी में इंटरनेट कनेक्टिविटी बहाल, बम-गोलों के धमाकों से गूंज रहा गाजा

KNEWS DESK- हमास समूह ने गाजा में 75 वर्ष से अधिक उम्र के कम से कम 18 बुजुर्गों का अपहरण कर लिया है और उन्हें बंधक बना रखा है। आपको बता दें कि हमास ने लगभग 229 लोगों को अपने कब्जे में रखा है। गाजा में हमास की तरफ से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इजरायली हवाई हमलों के कारण मरने वालों की संख्या अब 8,000 से अधिक हो गई है।

गाजा पट्टी में इंटरनेट कनेक्टिविटी बहाल की जा रही है। टेलीफोन और इंटरनेट संचार धीरे-धीरे गाजा में बहाल किए जा रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में फिलिस्तीनियों के समर्थन में प्रदर्शन हो रहे हैं। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर गए हैं। ऑस्ट्रेलिया फ़िलिस्तीन एडवोकेसी नेटवर्क (APAN) के अध्यक्ष नासिर मशनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें शहर के केंद्र में स्टेट लाइब्रेरी के बाहर लोगों को फ़िलिस्तीनी झंडे पकड़े हुए दिखाया गया है।

About Post Author