KNEWS DESK- विदेशी टीवी सीरियल देखने पर नॉर्थ कोरिया में 30 बच्चों को मौत की सजा दी गई है। यह सजा बच्चों को अमेरिका और साउथ कोरिया के टीवी सीरियल देखने की वजह से सुनाई गई है।
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग के देश में नियमों के विरुद्ध कुछ भी करने से मौत की सजा का प्रावधान है| वहीं साल 2024 शुरू होते ही नॉर्थ कोरिया ने साउथ कोरिया को अपना दुश्मन नंबर वन घोषित किया था और देश में साउथ कोरिया के गाने सुनना, फिल्म देखना और टीवी ड्रामा देखने की अनुमति नहीं है| इसके वाबजूद 30 बच्चों को ये देखते पाया गया और उन्हें अपराधी की श्रेणी शामिल कर लिया गया जिनको सजा में मौत की सजा सुनाई गई है| उत्तर कोरिया में यह कोई बड़ी बात नहीं है, इस देश से आए दिन ऐसी खबरें आया करती हैं| वहीं किम जोंग ऐसे कारनामों से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं| दरअसल, उत्तर कोरिया में दक्षिण कोरिया के टीवी ड्रामा प्रसारित नहीं किए जाते हैं, फिर भी कुछ तस्कर इनको पेन ड्राइव में लाकर नॉर्थ कोरिया के बच्चों को महंगी कीमतों पर बेचते हैं क्योंकि नॉर्थ कोरिया के बच्चे इन ड्रामा और सीरियल को देखना पसंद करते हैं| यही कारण था कि बच्चे चोरी से ये ड्रामा देखते थे।
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, X पर हुए 100 मिलियन फॉलोअर्स