KNEWS DESK- इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बाद अब ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक भी इजरायल पहुंच चुके हैं। आपको बता दें कि इजरायल की राजधानी पहुंचे यूके के पीएम ऋषि सुनक ने अपना पहला बयान जारी किया है।
‘मैं इजरायल में हूं और आतंकवाद के खिलाफ खड़ा हूं’
इजरायल की राजधानी पहुंचे यूके के पीएम ऋषि सुनक ने अपना पहला बयान जारी किया है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि मैं इजरायल में हूं, एक देश जो इस समय शोक में है, मैं भी आपके इस दुख में दुखी हूं और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में आपके साथ हूं। आज और हमेशा के लिए।
I am in Israel, a nation in grief.
I grieve with you and stand with you against the evil that is terrorism.
Today, and always.
סוֹלִידָרִיוּת pic.twitter.com/DTcvkkLqdT
— Rishi Sunak (@RishiSunak) October 19, 2023
♦ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पहुंचे इजरायल
♦थोड़ी देर में नेतन्याहू से मिलेंगे सुनक@RishiSunak #IsraelPalestineConflict #Israel pic.twitter.com/GNVjymRV8W
— Knews (@Knewsindia) October 19, 2023
हमारी स्ट्राइक में मारे जा रहे हमास के टॉप कमांडर
इजरायल के वॉर रूम ने दावा किया है कि वह धीरे-धीरे हमास की राजनीतिक शाखा के लोगों को अपनी स्ट्राइक में निशाना बना रहा है।
बेंजामिन नेतन्याहु से मिले यूके के पीएम ऋषि सुनक
यूके के पीएम ऋषि सुनक ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहु के साथ मुलाकात की है और वह उनके साथ आगे की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं।
तेल अवीव पहुंचे ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक
इजरायल पर हुए आतंकी हमले के बाद ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक गुरुवार (19 अक्टूबर 2023) को इजरायल पहुंच गये हैं।
ये भी पढ़ें- UT 69: बायोपिक की बात सुनकर शिल्पा ने पति के मुंह पर फेंक के मारी थी चप्पल, राज कुंद्रा ने किया खुलासा