KNEWS DESK – बांग्लादेश में हाल ही में हुए तख्तापलट के बाद देश की राजनीतिक परिस्थितियाँ लगातार अस्थिर बनी हुई हैं। सत्ता से बेदखल की गईं पूर्व प्रधानमंत्री और अवामी लीग की अध्यक्ष शेख हसीना ने एक बार फिर मौजूदा अंतरिम सरकार और उसके प्रमुख सलाहकार मुहम्मद युनुस पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के परिवारों से सोशल मीडिया के ज़रिए संवाद करते हुए कई भावुक और तीखे बयान दिए।
मुहम्मद युनुस पर तीखा हमला
शेख हसीना ने नोबेल पुरस्कार विजेता और अंतरिम सरकार के सलाहकार मुहम्मद युनुस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, मुहम्मद युनुस ने गरीबों को ऊँचे ब्याज पर कर्ज़ देकर उन्हें शोषण का शिकार बनाया और खुद विदेशों में ऐशोआराम की जिंदगी जी। आज वही व्यक्ति सत्ता की भूख में बांग्लादेश को तबाही की ओर ले जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि युनुस कभी आम जनता का सच्चा हितैषी नहीं रहा और आज उसकी नीतियाँ देश को आतंकवाद के रास्ते पर धकेल रही हैं।
हसीना ने अपने संबोधन में कहा, अल्लाह ने मुझे किसी मकसद के लिए जिंदा रखा है। एक दिन आएगा जब अवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर जुल्म ढाने वालों को इंसाफ के कटघरे में लाया जाएगा।
अपने समर्थकों के दर्द को सुनते हुए शेख हसीना बेहद भावुक हो गईं। उन्होंने 1975 में अपने पिता और बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान समेत पूरे परिवार की हत्या को याद करते हुए कहा, मैंने एक ही दिन में अपने पिता, मां, भाई और पूरे परिवार को खो दिया। उसके बाद हमें अपने ही देश लौटने नहीं दिया गया।
मैं जिंदा हूं बेटा… मैं फिर आउंगी
जब एक महिला कार्यकर्ता ने अपने पिता की हत्या की कहानी सुनाई, तो हसीना ने भावुक होकर जवाब दिया, “जैसे मैंने अपने माता-पिता के हत्यारों को सजा दिलाई, वैसे ही आप भी इंसाफ जरूर पाएंगी। गुनहगारों को सजा जरूर मिलेगी।”
एक समर्थक के “आप कैसी हैं?” पूछने पर उन्होंने मुस्कुराकर कहा, “मैं जिंदा हूं, बेटा।” जब दूसरे समर्थक ने कहा, “अल्लाह आपको फिर मौका दे,” तो उन्होंने आत्मविश्वास से जवाब दिया, “वो जरूर देगा, इसलिए तो अल्लाह ने मुझे अब तक जिंदा रखा है। मैं आ रही हूं।”