विश्व में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले पॉलिटिशियन, जानिए कौन है नंबर वन पर

KNEWS DESK-   क्या आपने कभी राजनेताओं या पॉलिटिशियन की सैलरी के बारे में सोचा है? जी हां, राजनेताओं को  सैलरी के तौर पर मोटी रकम मिलती है। राजनेताओं को सैलरी के साथ कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं. राजनेताओं पर लगभग करोड़ों रुपये खर्च होते हैं और इतनी रकम लगभग  सभी देशों में खर्च होती है. आज इस खबर में हम आपको दुनियाभर के उन राजनेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी सैलरी सबसे ज्यादा है.

विश्व में नंबर वन पर सैलरी पाने वाले राजनेता

 

वर्ल्‍ड पॉपुलेशन रिव्‍यू के मुताबिक, सिंगापुर के प्राइम मिनिस्टर (PM) ली सियन लूंग पूरी को दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है. एनुअल विश्व जनसंख्या रिव्यू के अनुसार, उन्हें हर साल  लगभग 13 करोड़ रुपये वेतन के रूप में मिलते हैं|

 ये पॉलिटिशियन भी पा रहे हैं ज्यादा वेतन  

  • ली सियन लूंग के बाद हांगकांग के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर जॉन ली का चिउ (John Lee Ka Chiu Salary) दूसरे नम्बर पर हैं. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, चिउ को हर साल करीब 5,54,06,736 रुपये की सैलरी मिलती है|
  • स्विस परिसंघ के चेयरमैन एलेन बेर्सेट 3 नंबर पर हैं.  स्विस गवर्नमेंट के अनुसार, उन्‍हें हर साल 4,16,31,291 रुपये सैलरी मिल रही है|

अमेरिका के राष्ट्रपति का वेतन

अमेरिकी को दुनिया का एक ताकतवर देश कहा जाता है ताकतवर होने का मतलब यह नहीं कि देश के राजनेताओं की सैलरी सबसे ज्यादा होगी| इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) सैलरी के मामले में चौथे नंबर पर हैं. जो बाइडेन को हर साल 3,29,75,760 रुपये सैलरी के रूप में मिल रहे हैं. इसके अलावा, पांचवे नम्बर पर ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी अल्बनीज़ हैं फाइनेंशियल ऑस्ट्रेलियन रिव्यू के मुताबिक, उनको हर साल 3,11,96,998 रुपये सैलरी मिलती है|