अब 900 रुपए में आपको मिल सकता है ट्विटर पर ब्लू टिक, भारत में आज शुरू हुई ये सुविधा

ट्विटर ने अपनी ब्लू टिक पॉलिसी में पिछले दिनों बदलाव किया था। भारत में ट्विटर ब्लू को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। इससे पहले ट्विटर के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए कुछ देशों में पैसे लिए  जा रहा है। लेकिन अब भारत में भी लोग 900 रुपए प्रति माह की दर पर ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि जो भी ट्विटर सब्सक्राइबर ट्विटर पर वेरिफाइड मोबाइल नंबर से यूजर है वह अपने आप ब्लू वेरिफाईड मार्क हासिल कर सकता है। इससे पहले ट्विटर कुछ चुनिंदा लोगों को ही यह ब्लू टिक देता था, उन्हें इसके लिए आवेदन करना पड़ा था। इस बैज के जरिए लोगों को यूजर की सत्यता का पता चलता है|

ट्विटर की ओर से एक नोट जारी करके इस बात जानकारी दी गई है। ब्लॉगपोस्ट में कहा गया है कि “ब्लू टिक अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूके, सऊदी अरब, फ्रांस जर्मनी, इटली, पुर्तगाल, स्पेन, इंडोनेशिया, ब्राजील और भारत में उपलब्ध है। यह एंड्राइड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है। भारत में यूजर इसकी सदस्यता को खरीद सकते हैं। ट्विटर यूजर्स को वेब वर्जन के जरिए भी ब्लू टिक मुहैया करा रहा है, लेकिन यह सुविधा फिलहाल भारत में अभी उपलब्ध नहीं कराई गई है।”

कुछ रिपोर्ट के अनुसार ब्लू टिक के लिए वेब वर्जन पर 650 रुपए प्रतिमाह देना होगा। अगर यूजर सालभर का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो उन्हें 6800 रुपए देने होंगे, जो प्रतिमाह 566.67 रुपए होता है। ट्विटर ब्लू हासिल करने वालों को ब्लू टिक बैज के साथ और भी सुविधाएं मिलती हैं। ब्लू टिक यूजर्स को कम ऐड देखने को मिलते हैं, लंबी पोस्ट देखने को मिलती है, नए फीचर्स की सुविधा जल्दी मिलती है। ट्विटर ने ब्लू टिक मार्क वाले यूजर्स को प्राथमिकता भी देता है। इसके साथ ही ट्विटर ब्लू के जरिए यूजर पांच बार अपने ट्वीट को 30 मिनट के भीतर एडिट कर सकते हैं। इसके साथ ही यूजर फुल एचडी रिजोल्यूशन में वीडियो भी शेयर कर सकते हैं।

ब्लू टिक मार्क लेने के लिए यूजर्स को ऐप पर जाकर प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना होगा, इसके बाद बाएँ ट्विटर ब्लू को चुनना होगा। सिर्फ वही ट्विटर अकाउंट ब्लू बैज के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनका अकाउंट 90 दिन कम से कम पुराना होगा। सभी आवेदनकर्ताओं को अपना फोन नंबर वेरिफाई कराना होगा। ब्लू टिक अप्रूव होने के बाद प्रोफाइल पर यह दिखने लगेगा। इससे पहले ट्विटर की ओर से कहा गया था कि “मौजूदा ब्लू टिक सदस्यों को भी सब्सक्रिप्शन लेना होगा, लेकिन फिलहाल के लिए ट्विटर ने इसे टाल दिया है।”

About Post Author