KNEWS DESK- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इन्हीं कदमों के तहत अब भारत सरकार ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर मौजूद अकाउंट्स को भारत में ब्लॉक कर दिया है।
यह कार्रवाई उन बयानों और गतिविधियों के चलते की गई है जिन्हें भारत ने अपने राष्ट्रीय हितों के खिलाफ माना है। गौरतलब है कि इमरान खान इस समय जेल में बंद हैं, लेकिन उनके आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से लगातार भारत विरोधी सामग्री प्रसारित की जा रही थी।
इससे पहले भी भारत सरकार ने कई पाकिस्तानी अभिनेताओं, खिलाड़ियों और पत्रकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को बैन किया था। इनमें हनिया आमिर, माहिरा खान, शाहिद अफरीदी, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी और शोएब अख्तर जैसे नाम शामिल हैं।
अब इस सूची में पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार का नाम भी जुड़ गया है। उनके X अकाउंट को भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। हाल ही में तरार ने यह दावा किया था कि भारत, पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान पर 24 से 36 घंटे के भीतर सैन्य कार्रवाई कर सकता है।
भारत सरकार की तरफ से यह स्पष्ट किया गया है कि देश की सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली किसी भी डिजिटल सामग्री के खिलाफ सख्त रुख अपनाया जाएगा। इसके अलावा गृह मंत्रालय की सिफारिश पर भारत में पाकिस्तान के 16 प्रमुख यूट्यूब चैनलों को भी बैन किया गया है। इन चैनलों में डॉन न्यूज, जियो न्यूज, एआरवाई न्यूज, बोल टीवी और समा टीवी जैसे नाम शामिल हैं, जिन्हें भारत विरोधी और भ्रामक खबरें फैलाने के आरोप में रोका गया है।
ये भी पढ़ें- 128 वर्षीय योग गुरु बाबा शिवानंद का निधन, प्रधानमंत्री और सीएम योगी ने जताया शोक