KNEWS DESK – शुक्रवार को सीरिया के होम्स शहर में एक मस्जिद के भीतर हुए भीषण धमाके ने पूरे इलाके को दहला दिया। इस विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। सीरियन न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह धमाका सेंट्रल सीरिया के होम्स शहर के वादी अल-धहाब इलाके में स्थित इमाम अली इब्न अबी तालिब मस्जिद के अंदर हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका उस वक्त हुआ जब मस्जिद के प्रार्थना हॉल में लोग मौजूद थे। विस्फोट इतना तेज था कि मस्जिद की छत और दीवारों का एक हिस्सा ढह गया। राहत और बचाव दलों ने मौके से तीन पुरुषों के शव बरामद किए, जबकि महिलाओं और बच्चों समेत एक दर्जन से अधिक घायलों को नजदीकी कस्बों के फील्ड अस्पतालों और मेडिकल सेंटरों में भर्ती कराया गया। मेडिकल सूत्रों के मुताबिक, घायलों को छर्रे लगने, जलने और हड्डियां टूटने जैसी गंभीर चोटें आई हैं।
घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। सीरियाई स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी नजीब अल-नासन ने बताया कि ये आंकड़े शुरुआती हैं और मृतकों व घायलों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं, सीरियाई प्रशासन ने संदिग्धों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि यह मस्जिद मुख्य रूप से सुन्नी समुदाय के लोगों द्वारा इस्तेमाल की जाती रही है और युद्ध से प्रभावित इस क्षेत्र में यह सांप्रदायिक बैठकों और मानवीय सहायता वितरण का एक अहम केंद्र रही है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब असद शासन के बाद का सीरिया बेहद नाजुक दौर से गुजर रहा है और HTS (हयात तहरीर अल-शाम) नए इलाकों में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहा है।
इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए सीरियाई विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया। मंत्रालय ने कहा, “यह कायरतापूर्ण आपराधिक कृत्य मानवीय और नैतिक मूल्यों पर सीधा हमला है। इसका मकसद सुरक्षा और स्थिरता को कमजोर करना और सीरियाई लोगों के बीच अराजकता फैलाना है।”
बयान में आगे कहा गया कि सीरिया आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ अपने सख्त रुख को दोहराता है और ऐसे हमले सरकार को सुरक्षा मजबूत करने, नागरिकों की रक्षा करने और दोषियों को सजा दिलाने के प्रयासों से पीछे नहीं हटा सकते।