भारत के पड़ोस में रविवार देर रात भूकंप आने से दहशत फैल गई। हालाकि अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं हो सकी है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, रविवार को सुबह 02:14:52 बजे अफगानिस्तान के फैजाबाद से 273 किमी पूर्व उत्तर पूर्व में यह भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 तीव्रता मापी गई। हालांकि इसकी तीव्रता कम होने से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
उधर, पापुआ न्यू गिनी के न्यू ब्रिटेन क्षेत्र में भी धरती हिलने से लोग घबड़ा गये। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी गई। अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं हो सकी है।
पिछले एक महीने में तुर्की, सीरिया, तजाकिस्तान, अफगानिस्तान, भारत समेत दुनिया के कई राष्ट्रों में भूकंप के झटके आए हैं। तुर्की में भूकंप से अब तक करीब पचास हजार लोगों की मौत हो चुकी है।
इससे पहले शनिवार को जापान के होक्काइडो (Hokkaido) द्वीप के पूर्वी इलाके में भूकंप के झटके लगे। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक भूकंप के कारण सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।