भारत-पाकिस्तान में मध्यस्थता के बयान से पलटे डोनाल्ड ट्रंप, कहा – ‘मैंने सीजफायर नहीं कराया’

KNEWS DESK –  अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार खुलकर यह स्वीकार किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सीजफायर में उन्होंने कोई मध्यस्थता नहीं की थी। ट्रंप ने अपने पहले किए गए दावे से पलटते हुए कहा कि उन्होंने केवल मदद की पेशकश की थी, लेकिन सीजफायर कराने का क्रेडिट वह नहीं ले सकते।

पहले लिया था क्रेडिट, अब बदला बयान

डोनाल्ड ट्रंप पहले कई बार सार्वजनिक मंचों से यह दावा कर चुके थे कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को कम करने और युद्ध जैसे हालात रोकने में उनकी अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा था कि मैंने दोनों देशों को शांत रहने को कहा और फिर सीजफायर हो गया।” हालांकि अब कतर के दोहा में हुए एक कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने यह बयान बदलते हुए कहा, मैंने सीजफायर नहीं कराया, लेकिन मदद की पेशकश जरूर की थी।”

भारत ने पहले दिन से ही ट्रंप के दावे को खारिज किया था। भारतीय सरकार ने स्पष्ट कर दिया था कि पाकिस्तान के डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स) ने भारत को खुद फोन कर सीजफायर की अपील की थी। भारत की तरफ से कोई अनुरोध नहीं किया गया था। भारत ने पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने के बाद ही उसे बातचीत के लिए मजबूर किया।

पहलगाम हमले के बाद बिगड़े हालात

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 निर्दोष नागरिकों की जान ले ली थी। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकियों के नौ ठिकानों को तबाह कर दिया। यही नहीं, पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों पर भी सटीक हमले किए गए।

भारत ने दिया करारा जवाब

हमले के जवाब में पाकिस्तान ने भारत के कई क्षेत्रों में मिसाइल, ड्रोन और लड़ाकू विमानों से हमला करने की कोशिश की। लेकिन भारत की एयर डिफेंस प्रणाली ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया। इसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन चलाकर पाकिस्तान के 11 एयरबेस, रडार केंद्र और सैन्य कमांड ठिकानों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया।

भारत की निर्णायक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान घुटनों पर गया। उसने बातचीत और शांति की अपील की। भारत ने साफ कहा कि जब तक सीमा पार आतंकवाद बंद नहीं होता, तब तक बातचीत का कोई सवाल ही नहीं उठता। अंततः 10 मई को दोनों देशों के बीच औपचारिक सीजफायर की घोषणा हुई।