इजरायल में रूसी नागरिकों की मौत, गाजा में पावर सप्लाई की कमी

KNEWS DESK- इजरायल में रूसी दूतावास की प्रेस सचिव मरीना रियाज़ानोवा ने गुरुवार को बताया कि 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजरायल में मारे गए रूसियों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। गाजा में हमास के आतंकवादियों ने कम से कम दो रूसियों को बंधक बना रखा है। गाजा शहर के प्रमुख मेडिकल सेंटर अल-शिफा अस्पताल में केवल 24 घंटे जनरेटर चलाने के लिए पर्याप्त ईंधन है।

ह्यूमन राइट्स वॉच ने गाजा पर इजरायल के हमलों की निंदा करते हुए अमेरिका और यूरोप में उसके सहयोगियों पर पाखंड का आरोप लगाया है। ह्यूमन राइट्स वॉच के उप कार्यक्रम निदेशक टॉम पोर्टियस का कहना है कि यूक्रेन के मामले में अमेरिका और यूरोप ने रूसी युद्ध अपराधों की निंदा की है। यूक्रेन पर रूस के पूर्ण पैमाने पर आक्रमण के 18 महीने बाद पश्चिम गाजा में इजरायल की ओर से किए गए युद्ध अपराधों पर काफी हद तक चुप है।

इजरायल में फिलिस्तीनी बहुमत वाले शहर उम्म अल-फ़हम के निवासियों ने कब्जे में रहने वाले फलस्तीनियों के समर्थन में एक विरोध मार्च निकाला है। प्रदर्शनकारी गाजा पर इजरायल की बमबारी के खिलाफ नारे लगाते हुए शहर की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। उम्म अल-फ़हम कब्जे वाले वेस्ट बैंक शहर जेनिन के उत्तर-पश्चिम में स्थित है, जो इजरायल और वेस्ट बैंक के बीच की दीवार के करीब है।

फिलिस्तीनी लोगों के साथ अपनी एकजुटता दिखाने और गाजा पर चल रहे इजरायली हमलों की निंदा करने के लिए हजारों अल्जीरियाई लोग अल्जीयर्स की सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने फिलिस्तीन समर्थक नारे लगाते हुए फर्स्ट ऑफ मे स्क्वायर से लेकर शहीद स्क्वायर तक राजधानी की सड़कों को खचाखच भर दिया।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने मारे गए 6 वर्षीय फलस्तीनी-अमेरिकी लड़के वाडिया अलफायूमी के पिता और साथ ही वाडिया के चाचा से बात की। फिलिस्तीनी-अमेरिकी लड़के को 71 साल के बूढ़े आदमी ने 26 बार चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया था।

ये भी पढ़ें-   ‘बंदूक सिर पर तान हलफनामे पर करवाए साइन…’ हीरानंदानी के आरोपों का महुआ मोइत्रा ने दिया जवाब

About Post Author