‘सीजफायर लागू, उल्लंघन न करें’, ट्रंप की ईरान और इजरायल से अपील

KNEWS DESK-  ईरान और इजरायल के बीच हाल ही में हुए संघर्ष के बाद लागू हुए सीजफायर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सख्त संदेश जारी किया है। उन्होंने दोनों देशों से अपील की है कि वे शांति समझौते का सम्मान करें और इसका उल्लंघन न करें।

ट्रंप ने यह संदेश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा “सीजफायर अब प्रभावी है। कृपया इसका उल्लंघन न करें!”

ट्रंप की यह प्रतिक्रिया ईरान की ओर से कथित रूप से इजरायल पर दागी गई मिसाइलों के बाद सामने आई है। ये घटनाएं सीजफायर लागू होने के कुछ ही घंटों बाद सामने आईं, जिससे अंतरराष्ट्रीय समुदाय में चिंता की लहर दौड़ गई है। हालांकि, अब तक किसी पक्ष की ओर से आधिकारिक पुष्टि या प्रत्यक्ष जवाब नहीं आया है।

एक दिन पहले ही ट्रंप ने ऐलान किया था कि ईरान और इजरायल ने पूर्ण सीजफायर पर सहमति जताई है, जिसकी प्रक्रिया 24 घंटे के भीतर पूरी होनी थी। लेकिन ईरान द्वारा मिसाइल हमले की खबरों से इस समझौते पर संकट के बादल छा गए हैं।

राष्ट्रपति ट्रंप खुद इस सीजफायर समझौते में मध्यस्थ की भूमिका निभा चुके हैं और उन्होंने इसे मिडिल ईस्ट में शांति बहाली की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया था। उन्होंने पहले ही चेतावनी दी थी कि अगर किसी भी पक्ष ने सीजफायर का उल्लंघन किया, तो अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया हो सकती है।

संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय यूनियन और अन्य वैश्विक शक्तियां इस सीजफायर की सफलता पर करीबी नजर बनाए हुए हैं। सभी की निगाहें अब इस पर हैं कि क्या ईरान और इजरायल इस समझौते को निभा पाएंगे या फिर तनाव एक बार फिर उभर जाएगा।

ये भी पढ़ें-  मामी का आया 12 साल छोटे भांजे पर दिल, सामाजिक दवाब बढ़ने पर दोनों ने खाया जहर, हालत गंभीर