KNEWS DESK- कनाडा के प्रधानमंत्री की तरफ से दिए गए बयान की वजह से भारत और कनाडा के बीच रिश्तों में गरमा- गरमी का माहौल है। इसी बीच अब नवरात्रि में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने हिंदुओं को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं।
जस्टिन ट्रूडो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रविवार को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, नवरात्रि की शुभकामनाएं! मैं हिंदू समुदाय के लोगों और उन सभी को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भेज रहा हूं जो इस त्योहार को मना रहे हैं.” कनाडाई प्रधानमंत्री की ओर से रविवार को जारी किए गए बयान में कहा गया है, अगली 9 रात और 10 दिनों में कनाडा और दुनियाभर में हिंदू समुदाय के लोग नवरात्रि मनाने के लिए इकट्ठा होंगे।
Joyeux Navratri! J’adresse mes vœux les plus chaleureux aux membres de la communauté hindoue et à tous ceux qui célèbrent cette fête. https://t.co/DdCryzbj3k
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) October 15, 2023
उन्होंने कहा, नवरात्रि हिंदू आस्था में सबसे महत्वपूर्ण और पवित्र त्योहारों में से एक है, जो भैंस के सिर वाले राक्षस महिषासुर पर देवी दुर्गा की जीत और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। अक्सर इसे स्त्री ऊर्जा के उत्सव के रूप में देखा जाता है, यह दोस्तों और परिवार के लिए एक साथ आने और प्रार्थनाओं, हर्षोल्लासपूर्ण प्रदर्शनों, विशेष भोजन और आतिशबाजी के साथ सदियों पुरानी परंपराओं का सम्मान करने का समय है.”
ट्रूडो ने कहा, “सभी कनाडाई लोगों के लिए, नवरात्रि हिंदू समुदायों के समृद्ध इतिहास और संस्कृति के बारे में अधिक जानने और कनाडा के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक ढांचे में उनके अमूल्य योगदान को पहचानने का अवसर भी प्रदान करती है। आज के समारोह हमें याद दिलाते हैं कि विविधता कनाडा की सबसे बड़ी शक्तियों में से एक है.’ ट्रूडो ने अपने परिवार और कनाडा सरकार की ओर से शुभकामनाएं देते हुए आगे कहा, “मैं इस साल नवरात्रि मनाने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं देता हूं.”
Happy Navratri! I’m sending my warmest wishes to members of the Hindu community and all those who are celebrating this festival. https://t.co/ISCjvJqnKJ
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) October 15, 2023
क्यों बिगड़े कनाडा- भारत के रिश्ते?
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को कनाडा के पीएम ने कहा कि निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ है। जिसके बाद से ये विवाद शुरू हुआ। जिसके बाद भारत ने ट्रूडो के इन आरोपों को “बेतुका” और “प्रेरित” बताकर खारिज कर दिया था। इतना ही नहीं ट्रूडो ने कनाडा में रह रहे भारतीय राजनयिकों को कनाडा से चले जाने की हिदायत भी दी। जिसके बाद भारत ने स्टैण्ड लेते हुए भारत में रह रहे कनाडा के करीब 40 राजनयिकों को देश छोड़ने के लिए कहा। जिसके बाद ट्रूडो के तेवर कुछ नरम पड़े और अब उन्होंने भारत के साथ कूटनीतिक गतिरोध के बीच नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी हैं।
कनाडा में हुई थी निज्जर की हत्या
निज्जर की कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं कनाडा ने एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित कर दिया था, जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया और जैसो को तैसा की कार्रवाई करते हुए एक कनाडाई राजनियक को भी निष्कासित कर दिया था।
ये भी पढ़ें- Shardiye Navratri 2023: नवरात्रि के दूसरे दिन करें मां ब्रह्मचारिणी की उपासना, ये मुहूर्त रहेगा शुभ