KNEWS DESK- बांग्लादेश वायुसेना का एक F-7 BGI प्रशिक्षण विमान सोमवार को ढाका के उत्तरा क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज के परिसर में हुआ, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। हादसे में कम से कम एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि चार अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब 1 बजे तेज आवाज के साथ विमान स्कूल की इमारत से टकराया और देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गया। उस समय स्कूल में बच्चे और स्टाफ मौजूद थे, जिससे बड़ी जनहानि की आशंका जताई गई थी, हालांकि राहत की बात यह रही कि अधिकांश छात्रों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
स्थानीय टीवी चैनलों पर प्रसारित फुटेज में दुर्घटनास्थल से धुएं के गुबार और आग की लपटें साफ तौर पर दिखाई दीं। इलाके में दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
बांग्लादेश सेना के जनसंपर्क कार्यालय ने एक संक्षिप्त बयान जारी कर बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान वायुसेना का F-7 BGI मॉडल था, जो प्रशिक्षण उड़ान पर था। अभी दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।
अग्निशमन विभाग की अधिकारी लीमा खान ने मीडिया को बताया “हमें सूचना मिली कि विमान स्कूल परिसर में क्रैश हुआ है। मौके पर हमारी टीम पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। अब तक एक व्यक्ति की मौत और चार घायल होने की पुष्टि हुई है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मृतक पायलट था या कोई अन्य नागरिक।
F-7 BGI एक चाइनीज निर्मित लड़ाकू प्रशिक्षण विमान है, जिसका इस्तेमाल बांग्लादेश वायुसेना लंबे समय से कर रही है। यह विमान उच्च गति पर उड़ान और हवाई प्रशिक्षण के लिए जाना जाता है, लेकिन पहले भी इसकी कई तकनीकी खामियां सामने आ चुकी हैं।
विमान दुर्घटना की खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस बल, वायुसेना और आपदा प्रबंधन दल मौके पर पहुंच गए। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हादसे पर दुख जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है।