भारत-पाक तनाव के बीच जनरल असीम मुनीर ने फिर दोहराई ‘द्वि-राष्ट्र थ्योरी’, कहा – हिंदू और मुसलमान अलग सभ्यताएं हैं

KNEWS DESK- भारत- पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने एक बार फिर विवादास्पद ‘द्वि-राष्ट्र सिद्धांत’ को लेकर बयान दिया है। उन्होंने पाकिस्तान मिलिट्री अकादमी (PMA) काकुल में पासिंग आउट परेड समारोह को संबोधित करते हुए भारत और खासकर भारतीय मीडिया पर जमकर निशाना साधा। जनरल मुनीर ने कहा कि भारतीय मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स दुष्प्रचार के ज़रिए इतिहास को बदलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे इसमें सफल नहीं होंगे।

अपने भाषण में जनरल असीम मुनीर ने दो टूक कहा कि मुसलमान जीवन के हर पहलू में हिंदुओं से अलग हैं – धर्म, संस्कृति, भाषा, परंपराएं, सोच और जीवनशैली। उन्होंने कहा कि यही द्वि-राष्ट्र थ्योरी पाकिस्तान के अस्तित्व का आधार रही है। उनके अनुसार, पाकिस्तान का निर्माण इसी सोच पर हुआ था कि मुसलमान और हिंदू दो अलग राष्ट्र हैं।

इस बयान के जरिए असीम मुनीर ने एक बार फिर इस मुद्दे को धार्मिक रंग देने की कोशिश की है और इसे भारत-पाक रिश्तों के मूल में रख दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने पाकिस्तान की स्थापना के लिए बड़े बलिदान दिए हैं और हम अपने देश की रक्षा करना अच्छी तरह जानते हैं।

इस्लामाबाद में 16 अप्रैल को हुए ओवरसीज पाकिस्तानी कन्वेंशन में भी जनरल असीम मुनीर ने भारत के खिलाफ तीखा बयान दिया था। उन्होंने कश्मीर को पाकिस्तान की “गले की नस” बताते हुए कहा था कि पाकिस्तान कश्मीर को कभी नहीं भूलेगा और हर हाल में उसकी ‘मदद’ करता रहेगा। यह बयान भारत की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता पर सीधा हमला माना जा रहा है।

जनरल मुनीर के बयान ऐसे समय में आए हैं जब भारत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद शोक और आक्रोश की स्थिति में है। इस हमले में 4 से 5 आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम 26 लोगों की मौत हुई और दर्जनों घायल हुए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने गोली मारने से पहले पर्यटकों का धर्म पूछा था। भारत ने इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने का आरोप लगाया है और केंद्र सरकार पर लगातार दबाव बन रहा है कि वह आतंकियों और उनके सरपरस्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।

जनरल मुनीर ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान अपनी मातृभूमि की रक्षा करना जानता है और यदि भारत कोई कदम उठाता है, तो पाकिस्तान उसका “कड़ा जवाब” देगा। यह बयान एक ऐसे समय में आया है जब भारत में आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कड़ा जनमत तैयार हो रहा है।

ये भी पढ़ें-   शारदा विश्वविद्यालय में ‘यूथ फॉर नेशन’ द्वारा हास्य नाटक ‘अपने-अपने दांव’ का सफल मंचन