अमेरिका: पहली बार दिवाली पर न्यूयॉर्क में स्कूलों की रहेगी छुट्टी, गवर्नर कैथी होचुल ने की घोषणा

KNEWS DESK, अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में पहली बार दीपावली के मौके पर स्कूलों में छुट्टी रहेगी। जिसकी घोषणा गवर्नर कैथी होचुल ने की। वहीं 11 लाख से ज्यादा छात्र रोशनी के इस त्योहार को मना सकेंगे।

भारतीय संस्‍‍कृत‍ि को अमेरिका में तरहीज, अब न्‍यूयॉर्क के स्‍कूलों में होगी दीपावली की छुट्टी - Newyork Schools to have Holiday on Diwali From Next Year says NY Mayor - AajTak
इस साल से न्यूयॉर्क शहर के सरकारी स्कूलों में दिवाली के दिन छुट्टी घोषित कर दी गई है। पिछले साल न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने शहर के सरकारी स्कूलों में दिवाली के दिन छुट्टी का ऐलान करने वाले कानून पर साइन किया था। वहीं आज दिवाली के मौके पर न्यूयॉर्क शहर के स्कूलों में एक नवंबर को अवकाश रहेंगे।

न्यूयॉर्क शहर के मेयर कार्यालय के अंतरराष्ट्रीय मामलों के डिप्टी कमिश्नर दिलीप चौहान ने कहा कि न्यूयॉर्क शहर में पहली बार सरकारी स्कूल में छुट्टी की घोषणा की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि, “न्यूयॉर्क ने स्कूलों में दिवाली की छुट्टी को मंजूरी दे दी है। पेंसिल्वेनिया में पहले ही छुट्टी घोषित कर दी गई है और अक्टूबर में हिंदू विरासत माह भी मनाया जाएगा। दिवाली को हम पिछले पांच दिनों से मना रहे हैं। आज मेरे अस्पताल में हमने भारतीयों और गैर-भारतीयों दोनों के साथ जश्न मनाया। इससे एकजुटता की भावना पैदा होती है और वे हमारी संस्कृति के बारे में भी सीखते हैं।”

About Post Author