बहन से मुलाकात के बाद इमरान खान ने लिए बड़े राजनीतिक फैसले, सेना प्रमुख आसिम मुनीर पर लगाए आरोप

KNEWS DESK- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI संस्थापक इमरान खान से मंगलवार को उनकी बहन उज्मा खान ने रावलपिंडी की अडियाला जेल में मुलाकात की। करीब 20 मिनट तक चली इस मुलाकात के बाद उज्मा ने दावा किया कि इमरान खान ठीक हैं।

यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जब इमरान खान की स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर अफवाहों का दौर शुरू हो गया था। उज्मा से मिलने के बाद इमरान खान ने सोशल मीडिया साइट X पर बयान जारी कर बड़े राजनीतिक फैसले और सख्त आरोपों की झड़ी लगा दी।

PTI में बड़ा बदलाव और चेतावनी

दोहरा खेल करने वालों को बर्दाश्त नहीं

इमरान खान ने PTI नेताओं के NDU (नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी) वर्कशॉप में जाने को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि कुछ नेता उन्हीं के साथ रिश्ते बढ़ा रहे हैं जो PTI पर जुल्म कर रहे हैं। उन्होंने ऐसे नेताओं को मीर जाफर-मीर सादिक तक कह डाला।

PTI की राजनीतिक समिति भंग

इमरान ने PTI की राजनीतिक समिति भंग कर दी और महासचिव सलमान अकमर राजा को नई शॉर्ट-टर्म कमेटी बनाने की पूरी छूट दी। इसके साथ ही शाहिद खट्टक को नेशनल असेंबली में PTI का संसदीय नेता नामित किया गया।

इमरान खान ने खैबर पख्तूनख्वा में गवर्नर शासन की धमकी पर खुली चुनौती दी। उन्होंने कहा कि जो लोग गवर्नर रूल लगाने की धमकी दे रहे हैं, वे इसे लागू करें और देखें क्या होता है। उन्होंने KP के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी की जमकर तारीफ की और कहा कि वह दबाव में झुक नहीं रहे और उन्हें फ्रंट फुट पर खेलते रहना चाहिए।

इमरान खान ने दावा किया कि पिछले एक महीने से उन्हें अकेली कोठरी में रखा गया है, और कोर्ट के आदेशों के बावजूद उन्हें नेताओं, वकीलों और परिवार से मिलने की अनुमति नहीं दी गई। जेल मैनुअल के मुताबिक, मिलने वाली बेसिक सुविधाएं भी उनसे छीन ली गई हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *