KNEWS DESK – मध्य अमेरिका के देश ग्वाटेमाला से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। देश के पश्चिमी हिस्से में इंटर-अमेरिकन हाइवे पर एक यात्री बस के खाई में गिर जाने से बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। अधिकारियों ने शनिवार को हादसे की पुष्टि की।
फायर ब्रिगेड के प्रवक्ता लिआंद्रो अमाडो के अनुसार, मृतकों में 11 पुरुष, 3 महिलाएं और एक नाबालिग शामिल है। हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया, जिसमें घायलों को खाई से निकालकर नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। सभी घायलों का इलाज जारी है।
यह हादसा ग्वाटेमाला के सोलोल विभाग में इंटर-अमेरिकन हाइवे के किलोमीटर 172 और 174 के बीच हुआ। यह इलाका घने कोहरे के लिए जाना जाता है, जहां दृश्यता बेहद कम हो जाती है। बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से ड्राइवर को सड़क का सही अंदाजा नहीं लग पाया, जिससे बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
फायर विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बस खाई में गिरकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जबकि राहतकर्मी कठिन हालात में बचाव अभियान चलाते नजर आ रहे हैं। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।
स्थानीय प्रशासन ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा है कि घायलों को हर संभव चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों की समीक्षा करने और यात्रियों से खराब मौसम के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की गई है।