मैक्सिको में भीषण सड़क हादसे से 19 लोगों की मौत, बस और ट्रैक्टर ट्रॉली की हुई भयंकर टक्कर

KNEWS DESK, मैक्सिको के जकाटेकास राज्य में एक गंभीर सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना शनिवार सुबह उस समय हुई जब एक बस, जो सिउदाद जुआरेज की ओर जा रही थी, एक ट्रैक्टर-ट्रेलर के पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों वाहन खाई में गिर गए।

मेक्सिको में भीषण हादसा, तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 19  लोगों की मौत, 32 घायल- Navbharat Live (नवभारत) - Hindi News | massive  accident in mexico bus carrying pilgrims crashes 19 killed 32 injured

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार शुरू में मृतकों की संख्या 24 बताई गई थी। लेकिन बाद में राज्य के अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने इस आंकड़े को संशोधित करते हुए 19 की पुष्टि की। अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रेलर का चालक फरार है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। वहीं हादसे के तुरंत बाद बचाव कार्य शुरू किया गया, जिसमें खाई में गिरे शवों को निकालने का प्रयास किया गया। इसके अलावा सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में बचाव दल को घटनास्थल पर काम करते हुए देखा गया।

अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने स्पष्ट किया कि हादसे के शिकार लोगों में कोई प्रवासी शामिल नहीं था। यह घटना मैक्सिको में सड़क सुरक्षा के मुद्दों पर पुनः ध्यान आकर्षित करती है, जहां अक्सर ऐसे दुर्घटनाएं होती हैं।वहीं स्थानीय गवर्नर डेविड मोनरियल ने इस त्रासदी पर शोक व्यक्त किया है और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा कि ऐसे हादसों की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है।

About Post Author