KNEWS DESK… कनाडा के मनिटोबा प्रांत के शहर कारबेरी में आज यानी शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे में लगभग 15 लोगों की मौत हो गई। तो वहीं पर लगभग 10 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं। जिनका इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है। घटना के बाद हाईवे से तुरंत क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड करके ट्रैफिक स्थिर करवाया गया।
कनाडा की एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक मैनिटोबा कमांडिंग के RCMP ऑफिसर असिस्टेंट कमिश्नर रॉब हिल ने बताया कि हादसाग्रस्त हुई बस में ज्यादातर बुजुर्ग सवार थे। जिसके चलते इतने लोगों की मौत हुई है। सभी के शवों को पोस्टमार्मट के लिए भेज दिया गया है।
मिली जाकनारी के मुताबिक घटना के वक्त बस में लगभग 25 लोग सवार थे। हादसे में मरने वाले दो ट्रक सवार भी हैं। शहर कारबेरी के उत्तर ट्रांस-कनाडा हाईवे पर ये हादसा हुआ। हादसे में जख्मी 10 लोगों की हालत भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस अनुमान लगा रही है कि मरने वालों की संख्या भी बढ़ सकती है।