न्यूयाँर्क, न्यूयाँर्क मे टायारानोसाँरस रेक्स की प्रजाति के एक गॉर्गोसाँरस डायनासोर का कंकाल करीब छह मिलियन डाँलर यमी 47 करोड़ रुपये मे बेचा गया |एक रिपोर्ट के मुताबिक यह कंकाल गुरुवार को नेचुरल हिस्ट्री आँक्शन में 6 मिलियन डाँलर में बिक गया |निलामिकर्ता सोथबी ने बताया बताया की डायनासोर का यह कंकाल 2018 में अमेरिका मे मोन्टाना में मिला था | सोथबी ने बताया की यह सिर्फ ज्ञात 20 गॉर्गोसाँरस नमूनों में से और निजी स्वामित्व वाला एकमात्र हैं | कंकाल को खरीदने वाले की पहचान को आँक्शन हाउस में उजागर नहीं की गई|यह कंकाल 10 फिट ऊंचा और 20 फिट लंबा हैं |
कंकाल की नीलामी पर वेज्ञानिकों ने अपनी नाराजगी जाहीर की हैं |उनका मानना हैं की डायनासोर के कंकालों की बिक्री जीवाश्मों के अध्ययन की क्षमता की नुकसान पहुंचा सकते हैं | कनाडा के सीमा में गॉर्गोसाँरस मे अवशेषों का मिलना दुर्लभ हैं |इसलिए यह खोज असाधारण हैं |