‘जुरासिक’ फ्रेंचाइजी की 7वीं फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ का धमाकेदार ट्रेलर जारी, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

KNEWS DESK –   अगर आप भी ‘जुरासिक’ फ्रेंचाइजी के फैंस हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। लंबे इंतजार के बाद ‘जुरासिक वर्ल्ड’ मूवी सीरीज अपनी अगली फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ लेकर आ रही है। हाल ही में इस फिल्म का एक्शन से भरपूर धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे देखकर फैंस की एक्साइटमेंट चरम पर पहुंच गई है। ट्रेलर के साथ-साथ मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है।

जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ की कहानी और कास्ट

‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ ‘जुरासिक’ फ्रेंचाइजी की सातवीं फिल्म होगी, जिसका निर्देशन गैरेथ एडवर्ड्स ने किया है। इस फिल्म में स्कारलेट जोहानसन, जोनाथन बेली, रूपर्ट फ्रेंड, महेरशला अली, मैनुअल गार्सिया-रुल्फो, लूना ब्लाइस, डेविड इआकोनो और एड स्क्रेन जैसे बड़े सितारे नजर आने वाले हैं। फिल्म 2 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

कहानी की बात करें तो यह ‘जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन’ की घटनाओं के पांच साल बाद की है, जहां धरती का माहौल डायनासोरों के लिए अनुकूल नहीं रह गया है। अब बचे हुए डायनासोर एक रिमोट ट्रॉपिकल क्षेत्र में रहते हैं। वहीं, ज़ोरा बेनेट नाम की एक सीक्रेट ऑपरेटिव, डॉ. हेनरी लूमिस और टीम लीडर डंकन किनकैड को एक टॉप सीक्रेट मिशन पर भेजा जाता है। उनका लक्ष्य तीन विशालकाय जीवों का पता लगाना और उनके डीएनए को प्राप्त करना है, जिसमें एक दवा का रहस्य छिपा है जो इंसानी जीवन को बचा सकता है।

फिल्म के ट्रेलर ने बढ़ाई उत्सुकता

फिल्म का ट्रेलर एक बार फिर जबरदस्त एक्शन और रोमांच से भरपूर है। इसमें डायनासोरों की दहाड़, हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस और दमदार विजुअल इफेक्ट्स देखने को मिलते हैं। इससे पहले ‘जुरासिक वर्ल्ड’ की छह फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

31 साल पहले शुरू हुई थी जुरासिक फ्रेंचाइजी

गौरतलब है कि ‘जुरासिक’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत 31 साल पहले हुई थी। 1993 में रिलीज हुई पहली फिल्म ‘जुरासिक पार्क’ को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इसके बाद 1997 में ‘द लॉस्ट वर्ल्ड: जुरासिक पार्क’, 2001 में ‘जुरासिक पार्क III’, 2015 में ‘जुरासिक वर्ल्ड’, 2018 में ‘जुरासिक वर्ल्ड: फॉलन किंगडम’ और 2022 में ‘जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन’ रिलीज हुई। अब इस ऐतिहासिक फ्रेंचाइजी की सातवीं फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

About Post Author