डिजिटल डेस्क- दुबई में शुक्रवार को आयोजित एयर शो के दौरान एक बड़ा विमान दुर्घटना हो गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां निवासी 34 वर्षीय विंग कमांडर नमांश स्याल शहीद हो गए। भारतीय वायुसेना का स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस प्रदर्शन के दौरान अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे की खबर सामने आते ही प्रदेश में शोक की लहर फैल गई है। हादसा शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे दुबई के अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ। एयर शो में तेजस विमान को उड़ान के दौरान कई करतबों का प्रदर्शन करना था। गवाहों के मुताबिक विमान लगातार ऊपर-नीचे रोल कर रहा था कि अचानक उसका नियंत्रण खो गया। पलक झपकते ही तेजस तेज रफ्तार से जमीन की ओर गिरा और जोरदार धमाके के साथ क्रैश हो गया। धमाका इतना तेज था कि पूरे एयरबेस में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद रेस्क्यू टीम ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया, लेकिन विंग कमांडर स्याल को बचाया नहीं जा सका।
परिवार में मातम, गांव में उमड़ा जनसैलाब
नगरोटा बगवां क्षेत्र के पटियालकर पंचायत के वार्ड नंबर 7 में रहने वाले नमांश स्याल की शहादत की खबर जैसे ही पहुंची, गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीण, रिश्तेदार और परिचित बड़ी संख्या में उनके घर पहुंचने लगे। जिला प्रशासन के अधिकारी भी परिवार से मिलने और सांत्वना देने पहुंचे। नमांश के माता-पिता उस समय हैदराबाद में थे, जहां उन्हें यह दुखद सूचना मिली। उनके पिता जगन्नाथ स्याल शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हैं और इससे पहले भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। परिवार में उनकी पत्नी, जो खुद भारतीय वायुसेना में सेवारत हैं, और एक छोटी बेटी भी है।
चाचा ने दी दुर्घटना की जानकारी
नमांश के चाचा जोगिंदर स्याल ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे उन्हें हादसे की सूचना मिली। उन्होंने तुरंत नमांश के पिता को फोन कर यह दुखद खबर दी। इसके बाद से परिवार में चीख-पुकार मची हुई है। परिवार के अनुसार विंग कमांडर नमांश स्याल का अंतिम संस्कार रविवार को दोपहर 2 बजे के बाद पैतृक श्मशान घाट में पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। क्षेत्र के लोग, प्रशासनिक अधिकारी और सेना से जुड़े लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचेंगे।