KNEWS DESK, हिमाचल प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के 1088 पदों पर भर्ती प्रकिया शुरू हो चुकी है। आइए जानते हैं आवेदन की अंतिम तिथि और इससे जुड़ी पूरी डिटेल्स।
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पुलिस कांस्टेबल पद भरने के लिए नौकरियां निकाली हैं। इन पदों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो चुके हैं। बता दें कि 1088 पदों के लिए भर्ती निकाली गई हैं। जिसमें 708 पद पुरुष कांस्टेबल के लिए और 380 पद महिला कांस्टेबल के लिए सुनिश्चित किए गए हैं। जिसके लिए इच्छुक कैंडिड्टस को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in पर जाना होगा। वहीं वेबसाइट 31 अक्टूबर तक उम्मीदवारों के लिए खुली रहेगी। कोई भी उम्मीदवार इसमें तब अप्लाई कर सकता है जब आपने हिमाचल प्रदेश में स्थित किसी संस्थान/स्कूल/बोर्ड से मैट्रिकुलेशन और +2 पास किया हो। साथ ही वह अपने जिले में ही आवेदन कर सकता है। वहीं इसमें आवेदन करने के लिए सामान्य और गैर EWS की श्रेणी वाले पुरुषों को 600 रुपए शुल्क देना होगा और SC/ ST/OBC EWS श्रेणी के आवेदकों को 150 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके अलावा महिलाओं के लिए नि:शुल्क आवेदन करने की सुविधा रखी गई है।
सिपाही भर्ती के चयन प्रकिया में सबसे पहले शारीरिक परीक्षण परीक्षा में सफलता पानी होगी। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। जिसके बाद उत्तीर्ण शॉर्टलिस्टेड कैंडिड्टस को दस्तावेज सत्यापन करवाना होगा। वहीं इसमें चयनित उम्मीदवारों के वेतन बैड 3 के अनुसार 20,200 से 64000 रुपए तय किया गया है।