KNEWS DESK, हिमाचल प्रदेश में शिमला के संजौली में एक मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने पानी की बौछारें करते हुए पुलिस कार्रवाई।
हिमाचल प्रदेश के मंडी में जमीन पर बनी अवैध मस्जिद को गिराने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को वॉटर कैनन से पानी की बौछार की। वहीं प्रदर्शनकारियों ने शुरुआत में मंडी बाजार में मार्च निकाला और सेरी मंच पर धरने पर बैठ गए। उसके बाद जब वो मस्जिद की ओर बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोका और स्थिति को संभालने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। बता दें कि मंडी प्रशासन ने हिंदू संगठनों के मार्च को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की थी। लेकिन गुरुवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कस्बे के जेल रोड की मस्जिद के अवैध हिस्से को खुद ही गिरा दिया था। बताया जा रहा है कि विवादित मस्जिद पीडब्ल्यूडी की जमीन पर बनी है। इस कारण से पीडब्ल्यूडी और नगर निगम दोनों ने ही मस्जिद प्रबंधन को नोटिस दिया था।