हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुआ दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

डिजिटल डेस्क- हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली में आज बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक कार गहरी खाई में गिर गई। कार के खाई में गिर जाने से कार सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि यह दर्दनाक हादसा आज रोहतांग दर्रे के राहनीनाला के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक वाहन में कुल पांच लोग सवार थे। हादसे के बाद तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। अभी तक मृतकों और घायल व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है।

सीएम सुक्खू ने जताया शोक

हादसे के बाद कार सवारों को ढूंढने के लिए खाई में बचाव कर्मी और पुलिस कर्मी उतरे। वहीं हादसे की जानकारी मिलने पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत जनों की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवारजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायल व्यक्ति के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।

हिमाचल प्रदेश में रजिस्टर्ड है कार

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक ऑल्टो कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर HP01K-7850 है, तथा जिसका वैध रोहतांग परमिट नंबर TM2025070699 है, गहरी खाई में गिर गई। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि तेज रफ्तार या खराब मौसम के कारण यह हादसा हुआ हो सकता है।

पुलिस ने की हादसे की पुष्टि

मनाली के डीएसपी, केडी शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वाहन में कुल पांच लोग सवार थे। हादसे के बाद तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। अभी तक मृतकों और घायल व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है।