KNEWS DESK, क्या आपको भी बढ़ती उम्र के साथ देखने में समस्या हो रही है तो ये आई ड्रॉप काफी कारगर साबित हो सकती है। इस आई ड्रॉप को DCGI ने भी मंजूरी दे दी है। जिसे मुंबई की कंपनी ने बनाया है।
भारत की दवा नियामक एजेंसी, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने हाल ही में प्रेस्वू नामक आई ड्रॉप को अंतिम मंजूरी प्रदान की है। यह दवा विशेष रूप से प्रेसबायोपिया से प्रभावित व्यक्तियों के लिए विकसित की गई है। इस मंजूरी की प्राप्ति केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की विशेषज्ञ समिति की पूर्व सिफारिश के बाद हुई है।
PresVu: मात्रा 350 रुपये में उपलब्ध भारत की पहली दवा