Coronavirus Update: देशभर में कोरोना के 1,260  नए मामले, 24 घंटे में 83  की मौत

कोरोना के देशभर में पिछले 24 घंटों में 1,260 नए मामले सामने आए. वहीं 1,404 लोग डिस्चार्ज हुए. 83 लोगों की मौत के बाद से अब कोरोना से कुल मरने वालों की संख्या 5,21,264 तक पहुंच गई है. ताजा जानकारी के मुताबिक 13,445 एक्टिव केस और 4,24,92,326 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं. 1,260 मामले सामने आने के बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,30,27,035 हो गई है.

इतने हुए कोरोना वायरस संक्रमित

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 92 हजार 326 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. कल के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में हल्की गिरावट देखने को मिली है. बीते दिन कोरोना के 1,335 नए मामले सामने आए थे और 52 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों (Corona Vaccine) की 184 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं.

अबतक इतनो का हुआ वैक्सीनेशन

वैक्सीनेशन के तहत कल 18 लाख 38 हजार 552 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 184 करोड़ 52 लाख 44 हजार 856 डोज़ दी जा चुकी हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया. जिसके बाद कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान दो फरवरी से शुरू हुआ था.

About Post Author