भारत में कोविड-19 के मामलों में तेजी से गिरावट हो रही है, हालांकि आज नए मामलों में कल के मुकाबले 36.6 फीसदी की वृद्धि हुई है। आज यानी 06 अप्रैल 2022 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,086 मामले सामने आए, जबकि इससे पहले 05 अप्रैल को 795 नए मामले सामने आए थे.
आंकड़ों को देखें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.03 प्रतिशत रह गई है। जबकि रिकवरी दर 98.8 फीसदी पर पहुंच चुकी है।
पिछले 24 घंटे में हुई इतनी मौतें
पिछले 24 घंटे में 5 लोगों की जान गई है जबकि 1,198 लोग इस बीमारी से ठीक हुए। इसके अलावा सरकार ने पिछले दिनों हुई 66 मौतों के आंकड़ों को भी आज साझा किया है। वहीं यदि दैनिक सक्रिय मामलों की दर की बात की जाए तो वो 0.23 फीसदी रही। गौरतलब है कि अब तक 79.2 करोड़ जांच की जा चुकी हैं, बीते 24 घंटों में 4,81,374 जांच की गई।
इस समय केरल में सबसे ज्यादा 3,345 मामले सक्रिय हैं, महाराष्ट्र में 870, मिजोरम में 912, कर्नाटक में 1,510, पश्चिम बंगाल में 538 और असम में 1,348 मामले अभी भी सक्रिय हैं। महाराष्ट्र में 78,74,582 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 77,25,919 ठीक हो चुके हैं।
भारत में कोरोना के कुल मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा देश में मामलों की संख्या बढ़कर 430,30,925 पर पहुंच चुकी है। इस संक्रमण से अब तक 521,487 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि देश भर में 424,97,567 मरीज ठीक हो चुके हैं।