KNEWS DESK, अक्सर बच्चों के दांत 5 से 8 महीने की उम्र में निकलना शुरू हो जाते हैं, लेकिन कुछ बच्चों में यह प्रक्रिया थोड़ा देर से भी हो सकती है। यह सामान्य बात है, और डॉक्टरों के अनुसार 2 साल की उम्र तक बच्चों के दूध के दांत निकलना सामान्य होता है। दांत निकलते समय बच्चों को दर्द होता है, जिससे वे चिड़चिड़े हो जाते हैं और अक्सर रोने लगते हैं। ऐसे में कुछ घरेलू उपाय आजमाकर बच्चों को आराम पहुंचाया जा सकता है।
दांत निकलते समय के लक्षण
- मसूड़ों में दर्द
- चिड़चिड़ापन
- मुंह से लार का निकलना
- हर चीज़ को चबाने की इच्छा
- शरीर का तापमान बढ़ना
दर्द से राहत दिलाने के घरेलू उपाय
- ठंडी चीजें देने का प्रयास करें
बच्चे को ठंडी चम्मच, सब्जी या फल चबाने के लिए दें। यह काम आपके निगरानी में ही करें। ठंडे पदार्थ से दर्द वाली जगह पर आराम मिलता है और बच्चे को आराम महसूस होता है। - केला खिलाएं
दांत निकलते समय बच्चे को केला भी दिया जा सकता है। केला मुलायम होता है, जिसे चबाना बच्चे के लिए आसान होता है और इससे मसूड़ों के दर्द में राहत मिलती है। - मसूड़ों की मालिश करें
अपने हाथों को अच्छे से धोकर उंगली से बच्चे के मसूड़ों पर हल्की मालिश करें। इससे मसूड़ों का खिंचाव कम होता है और बच्चे को आराम मिलता है। - गाजर दें
दांत निकलते समय बच्चे को कुछ सख्त चीज़ चबाने का मन करता है। ऐसे में गाजर का एक टुकड़ा दे सकते हैं, परंतु यह ध्यान रखें कि वह गाजर का टुकड़ा गले में ना फंसे। गाजर चबाने से मसूड़ों पर दबाव पड़ता है जिससे दर्द में आराम मिलता है।
ध्यान देने योग्य बातें
अगर दांत निकलते समय बच्चे को ज्यादा दर्द हो रहा है या उसे बार-बार बेचैनी महसूस हो रही है, तो उसे डॉक्टर के पास लेकर जाना बेहतर होता है।