कोरोना का नया वैरिएंट XE, जाने इसके लक्षण

XE कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन के 2 सब लीनेज BA.1 और BA.2 का रीकॉम्बिनेंट स्ट्रेन है। WHO की रिपोर्ट के मुताबिक, नया म्यूटेंट वैरिएंट XE ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.2 से 10 प्रतिशत ज्यादा संक्रमित कर सकता है।\

कोरोना महामारी को 2 साल से ज्यादा हो चूका है, लेकिन समय के साथ-साथ इसके नए-नए वैरिएंट पैदा होते रहते है। थोड़े समय पहले ओमिक्रॉन आया फिर BA.2 और अब XE वैरिएंट ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। WHO ने कोरोना के इस नए XE वैरिएंट की पुष्टिकरण कर दी है। कहा जा रहा है कि XE वैरिएंट का एक केस मुंबई में आ चूका है। वैसे तो स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस चीज़ से इंकार कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय कह रहा है कि अभी के सबूत को देखते हुए हम कोरोना के नए वैरिएंट XE की पुष्टि नहीं करते है। अभी और जांच करने की जरूरत है।

NHS ने बताए ये नए लक्षण

  • ब्रेन फॉग​
  • मानसिक बीमारी
  • घबराहट होना
  • बुखार आना
  • नींद में बोलना
  • हार्ट बीट का बढ़ना
  • त्वचा समस्या होना
  • वोकल कॉर्ड न्यूरोपैथी
  • अगर आपका तेज बुखार कम ही नहीं हो रहा है, खांसी बंद नहीं हो रही और खुशबू-बदबू, स्वाद नहीं आ रहा है तो आपको कोरोना है।

ब्रिटेन में मिला है नया वैरिएंट

कोरोना का ये नया XE वैरिएंट अभी ब्रिटेन में मिला है और 637 लोग संक्रमित हुए है। ये वायरस बहुत तेजी से फ़ैल रहा है अगर सावधानी नहीं रखी तो आगे जाकर ये पूरी दुनिया में पहले की तरह फ़ैल जायेगा। भारत में अभी तक 185 करोड़ से ज़्यादा लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके है। भारत में लगभग सभी जगह अब पाबंदिया हट चुकी है, लेकिन सावधानी नहीं रखी तो हालत बिगड़ते देर नहीं लगेगी।

About Post Author