रिपोर्ट- मो0 रज़ी सिद्दीकी
बाराबंकी – जीवन रक्षक दवाइयों के नाम पर खुलेआम नशे का सामान बेचा जा रहा था, जिसकी भनक लगते ही डीएम सत्येंद्र कुमार के तेवर सख्त हो गए, डीएम और एसपी ने औषधि विभाग तथा पुलिस की संयुक्त टीम को छापा मारने के निर्देश देते हुए जनपद में नारकोटिक्स, शिड्यूल H-1 की औषधियां, जो कि डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर ही विक्रय की जा सकती है | ऐसी औषधियों के अवैध विक्रय वितरण पर प्रभावी रोकथाम हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में छापा मारा गया, छापे की भनक लगते ही तमाम झोलाछाप डॉक्टर और मेडिकल स्टोर संचालक दुकान बंद कर भाग गए।
जांच के समय फर्म में मिली नारकोटिक्स श्रेणी की औषधियाँ
थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत पीरबटावन क्षेत्र में स्थित मेडिकल स्टोर्स पर जी०सी० श्रीवास्तव सहायक आयुक्त (औषधि) अयोध्या मण्डल, सुमित कुमार वर्मा औषधि निरीक्षक अयोध्या एवं सीमा सिंह औषधि निरीक्षक बाराबंकी द्वारा डा0 बीनू सिंह क्षेत्राधिकारी बाराबंकी के निर्देशन में पुलिस बल सिटी चौकी प्रभारी महिला थाना के साथ कतिपय मेडिकल स्टोर्स की जांच की गई, जिनमें ए के मेडिकोज की जांच के समय फर्म में नारकोटिक्स श्रेणी की औषधियाँ alprax, spasmoproxyvon एवं कोडीन युक्त सिरप Omerax T भंडारित पाए गए | जिनके मौके पर क्रय-विक्रय अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए गए ।
औषधियों को किया गया सीज
वहीं कृष्णा मेडिकल स्टोर की भी जांच की गई जिसमें SCH-H1 श्रेणी की औषधियों के बिल प्रस्तुत नहीं किए जाने के दृष्टिगत कुल 4450.00 रुपये मूल्य की औषधियों को सीज किया गया तथा तमाम मेडिकल स्टोर एवं तमाम क्लीनिक की भी जांच की गई एवं नवीगंज में स्थित अतूफा मेडिकल स्टोर की भी जांच की गई तथा भंडारित औषधियों के क्रय विक्रय अभिलेखों की जांच के क्रम में उपरोक्त अभी मेडिकल स्टोर्स पर तत्काल प्रभाव से औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 की धारा 22 (1)(d) के अंतर्गत औषधियों के क्रय विक्रय पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाई गई तथा पाए गई कमियों के संबंध में कारण बताओ नोटिस दिया गया।
जानकारी देते हुए औषधि निरीक्षक सीमा सिंह ने बताया कि वहीं पीर बटावन क्षेत्र में स्थित भारत ड्रग हाउस एवं हिन्द मेडिकल स्टोर, बंद पाए गए जिन पर भी नोटिस चस्पा किया गया।