आप सोच रहे होंगे की क्या एक अंगूठी पहनने से भी हमारा स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, हां यह बात सच है सुनकर तो हैरानी हो रही है, लेकिन सच को कोई बदल नहीं सकता की अंगूठी से हमारी हेल्थ को नुकसान होता है
कुछ लोग अंगूठी फैशन या स्टाइल के लिए पहनते हैं,और कुछ लोग धार्मिक, अध्यात्मिक उद्देश्यों के कारण पहनते हैं, बहुत से लोग तो सालो सालो एक अंगूठी अपनी उंगलियों में पहने रहते हैं, जबकि काफी लम्बे समय तक अंगूठी पहने रहने से हमारे स्वास्थ्य पर असर पड़ता है,आइये जानते हैं की एक अंगूठी से हमको क्या क्या समस्या होती है
जो लोग सालो साल तक रिंग को एक ऊँगली में पहने रहते हैं, यदि उसी बीच आपका वजन भी तेजी से बढ़ जाये तो यही रिंग आपके लिए बहुत बड़ी मुसीबत बन सकती है, जर्नल ऑफ़ हेड सर्जरी में पब्लिश एक स्टडी के अनुसार काफी टाईट अंगूठी पहनने से क्रॉनिक कॉन्सट्रिक्शन हो सकता है, जो की समस्या की बात है, जिसके कारण ‘Embedded Ring Syndrome’ हो सकता है
काफी लम्बे समय से रिंग पहनने से क्रॉनिक कॉन्सट्रिक्शन होने के कारण स्किन के टीशूज़ और नशों को नुकसान पहुचता है, नेक्रोसिस भी हो सकता है, और धीरे धीरे हम आन्तरिक संक्रमण के चपेट में भी आ जाते हैं, जिसकी वजह से कभी कभी ऊँगली भी काटनी पड़ सकती है
कुछ लोगों को रिंग पहनने से होने वाले नुकसान के बारे में पता होने के बावजूद वो रिंग पहनने का शौक रखते हैं, वह ये नहीं जानते की अगर टाईट रिंग पहनने के वजह से संक्रमण हुआ तो संक्रमण की सम्भावना भी बढ़ सकती है, जिससे यह ऊँगली के साथ साथ पुरे हाथ में फ़ैल जाती है, ऐसी स्थिति में संक्रमण रोगों का इलाज करना बहुत मुश्किल हो जाता है, और आखिर में डॉक्टर को हाथ काटना पड़ता है
ऊँगली में सुजन के साथ साथ रिंग नसों को भी संकुचित कर देती है, इसलिए हर व्यक्ति को टाईट रिंग पहनने से बचना चाहिए, रिंग हमेशा थोड़ी लूज पहननी चाहिए, क्यूंकि संक्रमण पहले ऊँगली में फिर हाथ में फिर हड्डियों के दौरान ही पुरे शरीर में फ़ैल सकता है, जिसका परिणाम आप समझ सकते हैं, की कितना खतरनाक हो सकता है, यदि कोई रिंग आपकी ऊँगली में फस रही हो तो उसे नज़र अंदाज ना करके फ़ौरन निकाले और दुबारा ऐसी रिंग का प्रयोग ना करें