KNEWS DESK- प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र द्वारा आज रावतपुर नमक फ्रैक्ट्री चौराहा, कानपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं दवा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. आर. के. गुप्ता (MBBS, MAGS), डॉ. नितेश सिंह (BDS), और डॉ. राजेश चौधरी (फिजियोथेरिपिस्ट) ने कार्यक्रम में शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री जितेंद्र कुमार पांडेय (ADGC कानपुर) और प्रदेश अध्यक्ष (यात्री जनकल्याण समिति) ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था। शिविर में स्थानीय निवासियों को रक्तचाप, शुगर और अन्य स्वास्थ्य परीक्षणों की सुविधा प्रदान की गई। इसके साथ ही, निःशुल्क दवा वितरण भी किया गया, जिससे गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हुईं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे और उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। डॉ. आर. के. गुप्ता ने कार्यक्रम के महत्व को समझाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्देश्य जनता को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।
इस मौके पर मौजूद श्री जितेंद्र कुमार पांडेय ने कहा, “इस प्रकार के आयोजनों से समाज के विभिन्न वर्गों को लाभ पहुंचता है, और यह कार्यक्रम न केवल स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार लाने में मदद करेगा, बल्कि जन जागरूकता में भी योगदान देगा।”.. वहीं डॉ. नितेश सिंह ने बताया की शहर में गुटखा खाने के चलते लोगों को दांतों की समस्या बढ़ रही है..बढ़ती उम्र के साथ अच्छी सेहत के लिए दांतों का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी है
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के प्रबंधक श्री अनुराग शुक्ला ने बताया कि समाज में गरीब तबके के मरीजों को छोटी- छोटी जांचों के लिए भारी रकम चुकानी पड़ती है…कार्यक्रम का मकसद गरीब, कमजोर तबके के मरीजों को जन औषधि के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का संकल्प है.. जो निरंतर जारी रहेगा
कार्यक्रम में शामिल हुए स्थानीय लोगों, जांच के लिए आए मरीजों के साथ अतिथियों ने भी आयोजकों की सराहना की। इस आयोजन के सफल संचालन के लिए आयजकों ने सभी चिकित्सा विशेषज्ञों और स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद दिया, आयोजनकर्ता में अभिषेक शुक्ला, और संचालकों में अमित चौरसिया, शिवम सक्सेना (एस.एस. डायग्नोस्टिक), कृष्णा, तुषार, विपिन, अनुज, अमर और रौनक समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे