ज्यादा पानी पीना बना खतरा, महिला की हुई मौत, ये है वजह

KNEWS DESK-  हम सभी ने ये बात तो सुनी ही होगी ज्यादा पानी पीना चाहिए कई बार तो डॉक्टर भी हमें यही सलाह भी देते हैं। अमेरिका में एक 35 साल की महिला ने एक बेहद दुर्लभ और अनोखे स्वास्थ्य कारण से अपनी जान गंवा दी जिसे ‘वॉटर टॉक्सिसिटी’ (Water Toxicity) कहा जाता है। इंडियाना की एशले समर्स चार जुलाई के वीकेंड के दौरान अपने परिवार के साथ छुट्टी पर थीं, जब उन्हें अस्पताल जाना पड़ गया। अपनी प्यास बुझाने के लिए उन्होंने पानी पिया जो अंततः उनकी मौत का कारण बन गया। एशले ने बेहद कम समय में चार बोतल पानी पी लिया जो उनके लिए जानलेवा साबित हुआ।

एशले के बड़े भाई डेवोन मिलर ने अपना दुखद अनुभव साझा किया है। उन्होंने कहा, ‘लोगों ने बताया कि उसने 20 मिनट में चार बोतल पानी पी लिया। एक औसत पानी की बोतल करीब आधा लीटर की होती है। इसका मतलब है कि वह 20 मिनट में करीब 2 लीटर पानी पी गई यानी करीब आधा गैलन।’ उन्होंने बताया, ‘जब उनकी बहन घर पहुंची तो वह गैरेज में बेहोश हो गई और फिर कभी होश में नहीं आई। मेरी बहन होली ने मुझे फोन किया और वह बहुत घबराई हुई थी।’

ऐसे समझिए…

जरूरत से ज्यादा पानी पीना ही वॉटर टॉक्सिटी की वजह है। दरअसल हम कई बार समझ नहीं पाते कि हमारे शरीर को पानी की कितनी दरकार है, लिहाजा हम जरूरत से ज्यादा पानी का सेवन कर लेते हैं। ये तुरंत हमारे शरीर पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। किडनी से लगाकर ब्लड तक, यहां तक कि हमारा मस्तिष्क भी इससे प्रभावित होने लगता है, जिस वजह से हम हाइपोनेट्रेमिया के शिकार होने लगते हैं। जब वॉटर टॉक्सिटी की स्थिति बिगड़ जाती है, तो इस वजह से लोगों की मौत भी हो सकती है।

About Post Author