देहरादून-– उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के 29 नए केस सामने आए है। जबकि चंपावत जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई है। लंबे समय बाद उत्तराखंड में कोरोना से किसी मरीज की मौत का केस सामने आया है। इस साल एक जनवरी से अभी तक छह मरीजों की मौत हो चुकी है। बता दें की शुक्रवार को सबसे अधिक 21 केस देहरादून में सामने आए। हर दिन सबसे अधिक कोरोना के केस देहरादून जिले में ही सामने आ रहे हैं। बाकी जिलों में केस की संख्या एक से तीन के बीच ही है। शुक्रवार को 35 मरीज ठीक भी हुए। अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 87 रह गई है। सबसे अधिक एक्टिव मरीज 53 देहरादून में ही हैं।
लगातार उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सबसे अधिक कोरोना के मामले निकलने से लोगों के बीच दहशत का माहोल पनपने लगा है. देहरादून में 24 घंटे में 21 नए कोविड के मामले आए सामने ,जिसके लते अब स्वास्थ विभाग भी हाई अलर्ट मोड पर देखने को मिल रहा है.क्षेत्र में कोरोना की गाइडलाइन का पालन के करवाने के आदाश दे दिए गए हैं वहीं पर स्वास्थ विभाग ने पूरी तरह से तैयारियां कर ली हैं.