वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने पति दीपक हुड्डा पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए की पिटाई, पिटाई का वीडियो हुआ वायरल

KNEWS DESK- वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपने भाजपा नेता पति पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। बॉक्सर स्वीटी बूरा सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर लाइव आकर अपने पति दीपक हुड्डा पर आरोप लगाया कि उसका इंटरेस्ट लड़को पर है। बॉक्सर स्वीटी बूरा ने हिसार के पुलिस अधीक्षक पर भी आरोप लगाया है कि एसपी दीपक हुड्डा के साथ मिला हुआ है। एसपी ने थाने का वीडियो तोड़-मरोड़ कर पेश किया है।

बॉक्सर स्वीटी बूरा ने कहा कि दीपक ने उसे वीडियो दिखाने के लिए बुलाया था लेकिन वीडियो के शुरू और आखिरी के हिस्से काट कर गायब कर दिये गए हैं। जो हिस्से काटे गए हैं उसमे दीपक उन्हें गालियां दे रहा है और मुझे पैनिक अटैक आया था। स्वीटी बूरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि हिसार एसपी दीपक के साथ मिला हुआ है और दोनों को फांसी की सजा होनी चाहिए।

स्वीटी बूरा के पति भाजपा नेता दीपक हुड्डा

स्वीटी बूरा ने फेसबुक पर लाइव आकर कहा कि अगर वो इतनी बुरी है तो दीपक उन्हें तलाक क्यों नहीं दे देते। उन्हें सिर्फ दीपक से तलाक चाहिए और कुछ नहीं। उन्हें न तो प्रॉपर्टी चाहिए और न ही पैसा। यहां तक कि दीपक ने जो मेरा पैसा खाया वो भी मुझे नहीं चाहिए।

दीपक और स्वीटी का क्या है विवाद?

स्वीटी और दीपक की शादी 3 वर्ष पहले हुई थी। स्वीटी ने पति दीपक पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी। उन्होंने कहा कि शादी में एक करोड़ और फॉर्च्यूनर देने के बावजूद उन्हें कम दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया गया। जिसपर दीपक ने भी स्वीटी और उनके परिवार पर संपत्ति हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। दीपक के मुताबिक स्वीटी ने सोते हुए उनका सिर फोड़ा और उन पर चाकू से हमला किया। दोनों की शिकायतों पर हिसार और रोहतक में केस दर्ज हो चुके हैं। स्वीटी और दीपक इस वक्त भाजपा नेता हैं और महम सीट से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.