छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला शिक्षक हुआ गिरफ्तार, गिरफ्तारी से बचने के लिए भाग गया था राजस्थान

डिजिटल डेस्क- रेवाड़ी में सरकारी स्कूल की 3 छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शिक्षक गिरफ्तारी से बचने के लिए राजस्थान भाग गया था, जहां से उसे पकड़ा गया। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि राजस्थान में छिपने में कुछ लोगों ने उसकी मदद की थी। अब पुलिस उनकी भी जांच कर रही है और जल्द ही उन्हें भी पकड़ा जा सकता है।

शिकायत के अगले दिन से स्कूल आना कर दिया था बंद

रेवाड़ी के खोल थाना क्षेत्र में मिडिल स्कूल की 3 छात्राओं ने एसएस टीचर राजेश पर 18 जुलाई को छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। छेड़छाड़ का आरोपी टीचर 19 जुलाई को स्कूल आने की बजाए छुट्टी पर रहा। उसके बाद आरोपी पुलिस से बचने के लिए राजस्थान भाग गया। आरोपी टीचर ने स्कूल प्रिंसिपल को 30 जुलाई तक छुट्टी के लिए आवेदन कर दिया। प्रिंसिपल ने भी आरोपी टीचर की छुट्टी मंजूर कर दी। बाद में डीसी के आदेश पर छुट्टी को कैंसिल किया और प्रिंसिपल से भी इसके लिए जवाब मांगा गया।

छात्रा के हंगामा काटने के बाद हुआ खुलासा

छेड़छाड़ का केस दर्ज करवाने वाली एक छात्रा ने जांच के दौरान बताया कि, मैंने उस स्कूल में पिछले साल सातवीं कक्षा में दाखिला लिया था। एक साल पहले भी छेड़छाड़ की। मैंने विरोध किया तो टीचर ने कहा था कि स्कूल की बातें घर नहीं बताते। इस साल फिर से ऐसी हरकत की तो पापा को बताया। जिस पर पापा शुक्रवार को स्कूल गए थे। शुक्रवार 18 जुलाई को करीब 11 बजे 2 स्टूडेंट्स के पेरेंट्स स्कूल में छेड़छाड़ की शिकायत लेकर टीचर राजेश से मिलने के लिए गए थे। इसी दौरान ही एक छात्रा ने हंगामा किया तो घटना का खुलासा हुआ। घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। जिसके बाद खोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची व स्टूडेंट के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया।

आरोपी टीचर तीन साल से है तैनात

खोल थाना क्षेत्र में स्थित स्कूल आरोपी टीचर 3 साल से कार्यरत है। आरोपी महेंद्रगढ़ के रामबास गांव का रहने वाला है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। DSP जोगिंद्र शर्मा ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है। रेवाड़ी के बाल कल्याण समिति (CWC) कार्यालय में तीनों छात्राओं की करीब 2 घंटे तक काउंसिलिंग हुई। काउंसिलिंग के दौरान छात्राओं से घटना को लेकर भी बातचीत हुई है। हर छात्रा से अलग-अलग करीब 40 से 45 मिनट तक काउंसलर ने बातचीत की है। रेवाड़ी सिटी डीएसपी जोगिंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी टीचर घटना के बाद राजस्थान भाग गया था। वहां से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जांच में आरोप सही मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत भेजा गया।