हरियाणा के पंचकूला में रिटायर्ड महिला प्रोफेसर से 1.06 करोड़ रुपये की ठगी, आरोपित को अहमदाबाद से किया गया गिरफ्तार

KNEWS DESK, हरियाणा के पंचकूला में रिटायर्ड महिला प्रोफेसर ठगी का शिकार हो गई हैं। उनके साथ 1.06 करोड़ रुपये की ठगी हुई है। जिसके बाद आरोपित को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया।

Panchkula cyber police arrested thug, Mansoori hotel booking fraud |  पंचकूला में साइबर पुलिस ने ठग को किया काबू: मंसूरी में होटल बुकिंग के नाम  पर ऐंठे 24 हजार; 3 दिन रिमांड

हरियाणा पुलिस ने गुरुवार को पंचकूला की रहने वाली रिटायर्ड महिला प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट करके 1.06 करोड़ रुपये की ठगी मामले में एक आरोपित को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। जिसमें पुलिस ने बताया कि आरोपित का नाम मोहम्मद इरफान है। वहीं पंचकूला के सब-इंस्पेक्टर सत्येंद्र नरवाल ने कहा, “ये एक अहमदाबाद से अरेस्ट किया है बंदा मोहम्मद इरफान करके जो डिजिटल अरेस्ट में अरेस्ट हुआ है। एफआईआर दर्ज हुई थी 112 नंबर पर साइबर थाने में। इसमें एक करोड़ छह लाख रुपये डिजिटल अरेस्ट करके पैसे डलवाएं गए थे और जिस खाते में पैसे डले हैं वो अकाउंट होल्डर है। इसके खाते में 90 लाख रुपये गए थे और इन्होंने अपना अकाउंट आगे बेचा हुआ है। आगे मुल्जिम की तलाश है और आगे की जांच जारी है।”

पुलिस ने ये भी बताया कि इस मामले में अन्य आरोपी भी शामिल हैं और उनकी तलाश की जा रही है। 17 सितंबर को पीड़िता निवासी सुनीला मलिक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे 52 घंटे तक “डिजिटल अरेस्ट” किया गया था। वहीं शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपित ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया।

About Post Author