Knews Desk, विद्युत नगर हिसार में स्थापित बैडमिंट नर्सरी के दो खिलाड़ी विजेंद्र और योगेश ने हाल ही में युगांडा के कंपाला में आयोजित हुई इंटरनेशनल पैराबैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया। प्रतियोगिता में भाग लेकर वापस आने पर आज विद्युत नगर में दोनों खिलाड़ियों को कमिश्नर हिसार व DHBVN के मैनेजिंग डायरेक्टर पीसी मीणा ने सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेंद्र ने एकल मुकाबले में रजत पदक जीता देश का नाम रोशन किया तथा योगेश ने भी क्वार्टर फाइनल तक के मुकाबले जीतकर पहले 8 खिलाड़ियों में अपना स्थान बनाया, दोनों खिलाड़ियों का युगल व मिश्रित युगल में भी शानदार प्रदर्शन रहा।
इस अवसर पर पीसी मीणा जी ने दोनों खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथाआशा व्यक्त की यह खिलाड़ी DHBVN नर्सरी में दी गई निशुल्क उत्तम सुवधाओं का फायदा उठाकर आगे भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का नाम रोशन करते रहेंगे। उन्होंने आगे बताया कि नर्सरी के खिलाड़ियों के लिए सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है तथा उच्चस्तर के अभ्यास के लिए DHBVN द्वारा नया बैडमिंटन हॉल व जिम हाल भी बनाया जा रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों तथा कोचेस की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने पर प्रशंसा की तथा आशाव्यक्त की की एक दिन DHBVN के द्वारा दी गई सुविधाओं तथा खिलाड़ियों की अथक मेहनत के बल पर यह खिलाड़ी देश के लिए ओलंपिक मेडल लेकर आएंगे।
दोनों खिलाड़ियों के कोच व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुरेंद्र कुमार तथा वीरेंद्र कुमार (वरिष्ठ लेखा अधिकारी DHBVN) भी इस अवसर पर उपस्थित रहे तथा बताया कि DHBVN की और से नर्सरी में सभी खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए उच्चस्तरीय सुविधा दी जाती है। विद्युत नगर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का बैडमिंटन हॉल जिमहॉल रनिंग ग्राउंड तथा स्विमिंग पूल भी खिलाड़ियों के लिए बनाए गए हैं। नर्सरी के खिलाड़ियों के लिए इंडिया टीम के साथ काम करनेवाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के फिजियोथेरेपिस्ट भी ट्रेनिंग के लिए बुलाए जाते हैं। विभाग की ओर से सभी खिलाड़ियों को डाइटचार्ज तथा उत्तम क्वालिटी की योनेक्स शटल्स भी प्रचुर मात्रा में दी जाती है। इस अवसर पर हिसार जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ कमल शर्मा ने भी खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी तथा आशा व्यक्ति की DHBVN द्वारा दी गई उत्तम सुविधाओं के बल पर यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करेंगे।