हरियाणवी फिल्मों के एक्टर उत्तर कुमार गिरफ्तार, एक्ट्रेस से यौन शोषण का आरोप

डिजिटल डेस्क- गाजियाबाद पुलिस ने अभिनेत्री से यौन शोषण और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल के आरोप में हरियाणवी फिल्मों के अभिनेता उत्तर कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उन्हें अमरोहा जिले के थाना धनोरा क्षेत्र के गांव नीली खेड़ी स्थित फार्म हाउस से पकड़ा। इस मामले में गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाने में मुकदमा दर्ज है।

सीएम आवास पर आत्मदाह की कोशिश

गौरतलब है कि पीड़िता अभिनेत्री ने 6 सितंबर को लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह का प्रयास किया था। दोपहर करीब 12:40 बजे वह अपने साथ लाया गया ज्वलनशील पदार्थ खुद पर डालने लगी, लेकिन मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। अभिनेत्री के साथ उसका बच्चा और कुछ लोग भी थे। पुलिस सभी को हिरासत में लेकर गौतमपाली थाने ले गई और कार्रवाई का आश्वासन देकर वापस भेज दिया।

शादी का झांसा देकर शोषण का आरोप

लखनऊ पुलिस को दी गई जानकारी में अभिनेत्री ने बताया था कि वह लंबे समय से उत्तर कुमार के साथ हरियाणवी और देहाती फिल्मों में काम कर रही थी। इसी दौरान एक्टर ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। जब वर्ष 2024 में शादी की बात पर विवाद हुआ तो मामला गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाने पहुंचा। अभिनेत्री का आरोप है कि पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने के बजाय एफआर (फाइनल रिपोर्ट) लगा दी। इससे आहत होकर वह मुख्यमंत्री आवास के सामने न्याय की गुहार लगाने पहुंची थी।

बिना जानकारी दिए गिरफ्तारी

इस बीच, गाजियाबाद पुलिस ने सोमवार को अमरोहा पहुंचकर एक्टर उत्तर कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें फार्महाउस से हिरासत में लेकर गाजियाबाद ले जाया गया है। वहीं, धनोरा थाना प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र यादव ने बताया कि गाजियाबाद पुलिस गिरफ्तारी करने आई थी, लेकिन उन्होंने स्थानीय थाने को कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं दी।