हरियाणाः सिरसा दौरे पर सीएम नायब सैनी ने की बड़ी घोषणाएं, जल्द भूमण शाह कॉलेज बनाने का किया वादा

डिजिटल डेस्क- हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने सिरसा के दौरे के दौरान कई घोषणाएं की। सिरसा में मुख्य धाम बाबा भूमण शाह संगर सरिस्ता में शहीद उधम सिंह कंबोज का 85 वां शहीदी महासम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें सीएम नायब सैनी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान कंबोज समाज ने पांच मांगों का मांग पत्र सीएम को सौंपा। बाबा भूमण शाह चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मुख्यमंत्री से राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण बाबा भूमण शाह के नाम रखे जाने की मांग की है, इसपर सीएम नायब सिंह सैनी ने संबोधन में सिरसा में बाबा भूमणशाह के नाम से राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज बनाने के लिए विजिबिलिटी पूरी करवा कर जल्द ही इसे पूरा करवाने की घोषणा की।

सुलेमान गांव का नाम शहीद उधमपुरा होगा- सीएम सैनी

सीएम नायब सिंह सैनी ने संबोधन में पंचकूला में कंबोज समाज को प्लाट देने की घोषणा की। सीएम बोले कि 51 लाख रुपए देने की घोषणा की थी, वह 15-20 दिन में पूरी हो जाएगी। नौकरियों में श्रेणी एक और दो में कंबोज समाज को 25% आरक्षण देने पर बोले कि इसके लिए ओबीसी आयोग को इस बारे में भेजा जाएगा, यह मांग भी पूरी की जाएगी। इसके अलावा सीएम ने मंच से संबोधन करते हुए हिसार जिले के गांव सुलेमान का नाम बदलकर शहीद उधमपुरा के नाम से रखने की घोषणा की।