KNEWS DESK, हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। सूची में 9 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने 20 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की थी।
आम आदमी पार्टी ने मंगलवार यानी आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इससे पहले सोमवार को पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। वहीं सीट बंटवारे पर सहमति न बनने की वजह से एएपी का कांग्रेस के साथ हरियाणा में गठबंधन नहीं हो पाया। दरअसल, दूसरी सूची में एएपी ने इंद्री, साढौरा, थानेसर, रतिया, आदमपुर, बरवाला, तिगांव, फरीदाबाद और बावल निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है।
बता दें कि इंद्री से हवा सिंह, फरीदाबाद से प्रवेश मेहता, साढौरा से रीता बामनिया, थानेसर से कृष्ण बजाज, रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर, आदमपुर से एडवोकेट भूपेंद्र बेनीवाल, बारवाला से प्रो. छतर पाल सिंह, बावल से जवाहर लाल और तिगांव से अबास चंदेला को उतारा गया है। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है। 90 सीटों वाली विधानसभा के लिए पांच अक्टूबर को वोटिंग होगी। वहीं नतीजे आठ अक्टूबर को आएंगे। इसके अलावा साल 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में एएपी ने 46 सीट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वो एक सीट भी नहीं जीत पाई थी।