Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ खत्म, जानें कितने फीसदी हुई वोटिंग

KNEWS DESK,  हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुए थे। इस चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस की विनेश फोगाट, और जेजेपी के दुष्यंत चौटाला सहित कुल 1031 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें से 464 निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं।

Haryana Assembly Election LIVE: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए थोड़ी  देर में शुरू होगी वोटिंग - haryana assembly elections 2024 live all latest  big updates bjp congress aap asp jjp

शाम 5 बजे तक 61 फीसदी हुई वोटिंग

राज्य में शाम 5:00 बजे तक 61% वोट डाले गए, जो पिछले चुनावों की तुलना में काफी उत्साहजनक है। विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के आंकड़े बेहद दिलचस्प हैं। जिसमें अंबाला में 62.26%, भिवानी में 63.06%, और मेवात में 68.28% जैसे उच्च टर्नआउट शामिल हैं। वहीं अन्य विधानसभा क्षेत्रों जैसे फतेहाबाद में 67.05%, जींद में 66.02%,  महेंद्रगढ़ में 65.76%, कुरुक्षेत्र में 65.55%, करनाल में 60.42%,  झज्जर में 60.52%, मैथल में 62.53%, चरखी दादरी में 58.10%, फरीदाबाद में 51.28% व गुरुग्राम में 49.97% वोटिंग हुई है। इन आंकड़ों से स्पष्ट होता है कि कई क्षेत्रों में मतदाता काफी सक्रिय रहे हैं। खासकर मेवात और फतेहाबाद में टर्नआउट ने सबका ध्यान खींचा है।

आठ अक्टूबर को आएंगे नतीजे

इस बार चुनाव में कुल 20,629 पोलिंग केंद्रों पर हरियाणा के मतदाताओं ने वोट डाले हैं। ये पोलिंग केंद्र 10495 जगहों पर बनाए गए थे। हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुल 1031 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 101 महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं मतदान का परिणाम 8 अक्टूबर को आएंगा।

About Post Author