KNEWS DESK, भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने हरियाणा की हिसार विधानसभा सीट जीत ली है। इस जीत के जश्न में उनके बेटे और बीजेपी सांसद नवीन जिंदल भी शामिल हुए।
हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा की मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। इस चुनाव में फोर्ब्स की ओर से भारत की सबसे अमीर महिला के तौर पर लिस्टेड सावित्री जिंदल ने मंगलवार को हरियाणा की हिसार विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की। बता दें कि जिंदल बीजेपी के कुरुक्षेत्र सांसद नवीन जिंदल की मां हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार राम निवास राणा को 18,941 वोटों के अंतर से हराया। वहीं जीत के बाद नवीन जिंदल हिसार में अपनी मां की जीत के जश्न के रोड शो में शामिल हुए। बीजेपी से टिकट न मिलने पर सावित्री जिंदल ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा। जिसमें जिंदल को 49,231 वोट मिले। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को 30,290 वोट प्राप्त हुए।