500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर! हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी का बड़ा ऐलान

KNEWS DESK-कल देश भर में हरियाली तीज का पावन पर्व मनाया गया। इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने महिलाओं को खास तोहफ़ा दिया है। CM ने सूबे के 46 लाख परिवारों को महीने में एक बार 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है।

सीएम सैनी ने कहा, “आज मैं ऐलान करता हूं कि हरियाणा में 1,80,000 रुपये तक की आय वाले परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा|” इसके अलावा, सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री दुग्ध उपहार योजना के तहत, कुपोषण से निपटने के लिए 14 से 18 वर्ष की उम्र की स्कूली लड़कियों को 150 दिनों तक फोर्टिफाइड दूध उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रोग्राम से लगभग 2.65 लाख लड़कियों को सहायता मिलने की उम्मीद है।

हरियाणा में ₹500 में मिलेगा गैस सिलेंडर, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को नायब सरकार की सौगात | prime-minister-ujjwala-yojana-nayab-singh-saini-gas- cylinder-for-rupee-500 | TV9 ...

सीएम सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने हर घर में गैस का कनेक्शन पहुंचाने का काम किया है| उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हर घर में गैस कनेक्शन पहुंचाने की व्यवस्था की|

‘राज्य स्तरीय तीज महोत्सव’ में संबोधन के दौरान सीएम सैनी ने ये ऐलान किया| उन्होंने खुद को महिलाओं का ‘भाई’ बताया| सीएम ने कहा कि जब भाई घर में आता है तो बहनों की आवाज बढ़ जाती है| उन्होंने कहा कि ये सावन का महीना है और माताओं-बहनों के पावन त्योहार तीज का अवसर है|

सीएम सैनी ने कहा, “तीज महोत्सव में आना मेरे लिए गर्व की बात है| मैं सभी बहनों का हाथ जोड़कर अभिनंदन करता हूं| अपनी बहनों के बीच में आने का मुझे अवसर मिला है|”

हरियाणा में चुनावों से पहले सीएम नायब सिंह सैनी का बड़ा ऐलान, 500 रुपये में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर - Haryana CM Nayab Singh Saini announces LPG cylinder for 500 rs once in a month -

सीएम ने आगे कहा, “मेरे लिए खुशी की बात है कि मेरी बहनें अब कौशल के जरिए अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं| रोजगार स्थापित करने वाली बहनों का यहां सम्मानित भी किया गया है| आज स्वयं सहायता समहूों की बहनों को 100 करोड़ रुपये ऋण भी देने का काम हमने किया है| हमारी लखपति दीदियों ने सिर्फ हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे देश में झंडे गाड़े हैं, मैंने उनको भी बहुत बहुत बधाई देता हूं|”

सीएम सैनी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 2023 में ‘लखपति दीदी’ की शुरुआत की थी| हरियाणा में दो लाख बहन-बेटियों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है और हम उसमें तेजी से आगे बढ़ रहे हैं| पहले चरण में 62 हजार लखपति दीदी बनाना हमारा लक्ष्य है|

About Post Author